CCH Full Form in Hindi – CCH का मतलब क्या होता हैं ?

CCH Full Form In Hindi :- अगर आप मेडिकल क्षेत्र में अपनी रुचि रखते हैं, तो ऐसे में आपने कभी ना कभी CCH कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा।

इस कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल या गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जॉब प्राप्त कर सकता है। लेकिन छात्रों को CCH full form एवं कोर्स के बारे में जानकारी ना होने के कारण वे इस कोर्स को नहीं कर पाते हैं।

तो इसलिए आज का ये लेख हम इन्हीं छात्रों के लिए लेकर आए हैं। जिसमें हम CCH Full form एवं इस कोर्स से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।


CCH का मतलब क्या होता हैं ? – CCH Full Form In Hindi

CCH Full Form – Certificate in Community Health हैं। यह एक तरह का कोर्स होता है, जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी 12वीं कक्षा को पास करने के बाद कर सकता है, आपने अपनी 12वीं कक्षा को किसी भी विषय से पास क्यों ना किया हो आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

जो भी उम्मीदवार इस कोर्स को करता है, वह किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जॉब प्राप्त कर सकता है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़े इस कोर्स को कई उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के साथ ही अन्य उद्देश्य भी शामिल है।

अधिकतम उम्मीदवारों को इस कोर्स को लेकर किसी ना किसी प्रकार का इंस्टिट्यूट में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है और अनेक सारे ऐसे कॉलेज भी उपलब्ध हैं जो कि इस कोर्स के लिए एग्जाम आयोजित करते हैं तो उम्मीदवार एक्जाम में भाग लेकर कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकता है।


CCH Course के लिए योग्यता

जैसा कि आपको पता होगा हर कोर्स के लिए कुछ मापदंड तय किया जाता है जिसे पूरा करने पर ही उस Course किया जा सकता है ठीक इसी तरह इस कोर्स को करने के लिए भी आपको इसके मापदंड को पूरा करना होगा जो कुछ इस प्रकार है :-

  • इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को GNM, BSC Nursing, या Post Basic वैसे किसी भी कोर्स को करना होगा।
  • इस कोर्स को लेकर किसी भी प्रकार की आयु सीमा का कोई उल्लेख नहीं किया गया है।
  • आपने अपनी 12वीं कक्षा को आर्ट्स सब्जेक्ट से पास किया है तो ऐसे में इस कोर्स को करने के लिए आपको GNM Nursing की पढ़ाई को करना होगा।
  • अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई साइंस सब्जेक्ट से की है जिसमें आपने केमिस्ट्री और बायोलॉजी फिजिक्स सब्जेक्ट शामिल थे। ऐसी स्थिति में आप डायरेक्ट बीएससी नर्सिंग के साथ ही अन्य कोर्स को कर सकते हैं।

CCH Course के लिए फीस कितनी है ?

उम्मीदवार को इस कोर्स को करने के लिए तकरीबन ₹15000 की फीस देनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए डायरेक्ट किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन मिल जाता है। यहां जो आपको फीस बताई गई है यह निश्चित राशि नहीं है क्योंकि हर यूनिवर्सिटीज और कॉलेज की अलग अलग चीज होती है।

लेकिन औसतन कोर्स की फीस के बारे में आपको ऊपर बताया गया है।


CCH Course कितने साल का कोर्स है ?

अगर बात की जाए कि CCH Course कितने साल का कोर्स है ? तो इस कोर्स का पाठ्यक्रम कम से कम 6 महीने तथा अधिक से अधिक 2 वर्ष तक के लिए है। प्रतिवर्ष इस कोर्स के लिए वर्ष में दो बार एडमिशन लिया जाता है।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इस कोर्स के अंतर्गत इंग्लिश में पढ़ाया जाता है पता वही मात्र कुछ ही ऐसे संस्थान मौजूद हैं जो कि इस कोर्स को हिंदी में करवाते हैं बाकी अधिकतम संस्थान के द्वारा इस कोर्स को इंग्लिश में ही पढ़ाई जाता है। हमारे भारत देश में इस कोर्स को लेकर अत्यधिक कॉलेज नहीं है।


CCH Course को करने से क्या फायदे हैं ?

कोई भी उम्मीदवार जो इस कोर्स को करता है वह किसी भी सरकारी अस्पताल या फिर प्राइवेट अस्पताल में जॉब प्राप्त करके अपनी सेवाएं दे सकता है।

इस कोर्स को करने पर डिग्री धारकों को ग्रामीण डॉक्टर के रूप में भी नियुक्त किया जाता है और यह सरकारी डॉक्टर होते हैं। लेकिन इस कोर्स को करने पर आप खुद का क्लीनिक नहीं खोल सकते हैं क्योंकि यह लीगल है खुद का क्लीनिक खोलने के लिए आपको कोई अन्य कोर्स करना होगा।


CCH Course को करने के लिए Top Collage

  1. Government district Hospital, Hyderabad
  2. Bangalore Medical College and Research Institute
  3. Government College of Nursing, Bhopal
  4. Dr Radhakrishnan Government Medical College, Shimla
  5. Madhya Pradesh institute of Medical SC, Bangalore
  6. District women Hospital, Noida
  7. Government College of Nursing, Bhopal
  8. Government College of Nursing, Jaipur
  9. ANM training centre, Jaipur
  10. ANM training centre, bhubaneswar
  11. College of Nursing, Karnal

CCH की अन्य Full Form

Field SectorFull From
MedicalCentral council of homeopathy
MedicalCherry country Hospital
MedicalCentral care home
MedicalCentral coroline Hospital
medicalCrossbyton clinic Hospital
MedicalCameron community health
MedicalCumberland country Hospital

FAQ’S:-

Q.1 CCH Full Form क्या हैं ?

Ans- Certificate in Community Health हैं।

Q.2 CCH कोर्स करने पर कितनी सैलरी मिलती है ?

Ans- शुरुआती समय में ₹10 हज़ार से ₹15 हज़ार रुपये मिलते हैं, फिर अनुभव के अनुसार धीरे-धीरे सैलरी को बढ़ा दिया जाता है।

Q.3 क्या CCH कोर्स को करने के बाद हम मेडिकल खोल सकते हैं ?

Ans- जी नहीं CCH कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल नहीं खोल सकते हैं, मेडिकल खोलने के लिए आपको 
मेडिकल से जुड़ा हुआ किसी अन्य प्रकार का कोर्स और करना होगा।

Q.4 क्या CCH कोर्स को करने के बाद हम सरकारी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं ?

Ans- जी हां CCH कोर्स को करने के बाद आप सरकारी अस्पताल में नौकरी कर सकते हैं।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने CCH Full Form In Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, हमें उम्मीद है, कि आज का यह लेख आपको जरूर अच्छा लगा होगा।

यदि आप इसी प्रकार के किसी अन्य विषय से संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *