SMF Full Form – SMF का फुल फॉर्म क्या होता है ?

SMF full form :- अपने कही न कही पर तो SMF शब्द का नाम तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आपको मालूम है, कि SMF शब्द का मतलब क्या होता है और SMF का फुल फॉर्म क्या होता है और SMF क्या होता है?।

अगर आपका जवाब नहीं है और आप SMF से संबंधित कुछ भी जानकारी नहीं जानते हैं, तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम आपको SMF से जुड़ा हर एक जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके बताने वाले हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।


SMF का फुल फॉर्म क्या होता है ? – SMF Full Form

दरअसल SMF का कोई एक फुल फॉर्म नहीं है। इस शॉर्ट फॉर्म का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग अर्थों के साथ किया जाता है। जैसे कई जगह पर इसका अर्थ सिस्टम मैनेजमेंट फैसिलिटी है, तो कुछ जगहों पर इसका अर्थ स्टैटिक मैग्नेटिक फील्ड है।

तो आइए हम SMF Full Form को विस्तार पूर्वक अलग-अलग क्षेत्रों के अनुसार समझते हैं।

SMF Full form in Banking

बैंकिंग के क्षेत्र में SMF का फुल फॉर्म सिस्टम मैनेजमेंट फैसिलिटी ( System Management Facility ) होता है। इसे हम हिंदी में सिस्टम प्रबंधन सुविधा कहते हैं। यह एक IBM mainframe operating system component है, जो सिस्टम संसाधनों के प्रबंधन और System events को रिकॉर्ड करने के लिए जिम्मेदार है।

SMF System घटनाओं और संसाधनों के बारे में डाटा एकत्र करके काम करता है और उस डाटा को रिकॉर्ड के एक सेट में इकट्ठा करता है, जिससे SMF Record कहा जाता है। SMF IBM के z/OS का एक घटक है, जिसका उद्देश्य मेनफ्रेम कंप्यूटर पर गतिविधि के रिकॉर्ड का उत्पादन करना है, जो कि एक फाइल में रिकॉर्ड किया जा सके।

SMF Full form in Medical

मेडिकल के क्षेत्र में SMF का फुल फॉर्म स्टैटिक मैग्नेटिक फील्ड ( Static Magnetic Field ) होता है। इसे हम स्थैतिक चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं। यह एक ऐसा मैग्नेटिक फील्ड है, जो समय के साथ नहीं बदलता है। SMF स्थाई चुंबक हो या विद्युत धारा द्वारा उत्पन्न किया जा सकता है जो समय के साथ नहीं बदलते हैं।

Static Magnetic Field का उपयोग आमतौर पर हड्डी के उपचार और पुनर्जनन को बढ़ावा देने, दर्द और सूजन कम करने, तंत्रिका समारोह और उत्थान में वृद्धि करने, रक्त प्रवाह और परिसंचरण में सुधार करने, इत्यादि के लिए किया जाता है।

SMF Full form in Chemistry

केमिस्ट्री के क्षेत्र में SMF का फुल फॉर्म सल्फोनेटेड मेलामाइन-फॉर्मलडिहाइड कंडेनसेट्स ( Sulfonated melamine-formaldehyde condensates ) होता है। यह एक प्रकार का पॉलीमर है, जो विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए रासायनिक उद्योगों में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

यह पॉलीमर मेलामाइन और फॉर्मलाडेहाइड के संघनन द्वारा बनाए जाते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप मेलामाइन-फॉर्मेल्डिहाइड कंडेनसेट के अत्यधिक क्रॉसलिंक्ड नेटवर्क का निर्माण होता है।

SMF Full form in Electrical

इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री यानी विद्युत उद्योग में SMF का फुल फॉर्म सील्ड मेंटेनेंस फ्री (Sealed Maintenance Free) होता है। इसका अर्थ हिंदी में मोहर बंद रखरखाव मुक्त है। यह एक प्रकार की बैटरी को संदर्भित करता है जिससे रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि यह पूरी तरह से सील है।

इसमें पानी या इलेक्ट्रोलाइट जोड़ने की आवश्यकता नहीं होती। SMF बैट्रीओं को वाल्व रेगुलेटेड लेड एसिड बैटरी यों के रूप में भी जाना जाता है।

तो इस तरह हम यह भी कह सकते हैं, कि SMF फुल फॉर्म बैटरी भी फील्ड मेंटेनेंस फ्री होता है। यह SMF बैटरी एक प्रकार की लेड एसिड बैटरी होती है, जो इलेक्ट्रोलाइट के रिसाव को रोकने के लिए सील की जाती है।

SMF Full form in PM Kisan

PM Kisan एक प्रकार की योजना है, जो प्रधानमंत्री द्वारा लागू की गई है। तो पीएम किसान योजना में SMF का फुल फॉर्म स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर (Small and Marginal Farmers) होता है। इसे हम हिन्दी में छोटे और सीमांत किसान कहते है।

Small and Marginal Farmers वह किसान है, जिसके पास संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि हैं। यह किसान भारत में कृषक समुदाय का एक महत्वपूर्ण वर्ग भी है।

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के 70 वें दौर के अनुसार एक SMF परिवार को 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले के रूप में परिभाषित किया गया है। यह किसान आम तौर पर निर्वाह खेती में लगे हुए हैं और आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी और ऋण सुविधाओं तक उनकी पहुंच नहीं है।

दरअसल PM Kisan के क्षेत्र में इन किसानों का जिक्र इसलिए किया गया है क्योंकि PM Kisan Scheme में वही किसान शामिल हो सकते है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि हो।

SMF full form in battery

SMF का full form battery के category में Sealed Maintenance Free होता है। SMF एक प्रकार का battery होता है जो कि instant current supply करता है,  इस टाइप के battery का उपयोग ज्यादातर UPS या फिर ऐसे जगह पर किया जाता है। जहां पर instant current की आवश्यकता होती है।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि आप अपने घर में PC पर काम कर रहे हैं और एक बा एक light cut हो जाने के कारण आपका पीसी बंद हो जाता है और परिस्थिति में inverter भी current छोड़ने में कुछ second का टाइम ले लेता है।

अगर इस परिस्थिति में आपके पास UPS हो तो आपका PC Off नहीं होगा क्योंकि UPS में लगा SMF battery instant current supply करता है जिस कारण से आपका PC Off नहीं होता है।

Smf full form in business

SMF का full form business के category में System Management Facility होता है। business में System Management Facility एक प्रकार का Management Facility होता है, जो कि किसी भी business के लिए महत्वपूर्ण साबित होता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

इस post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे, कि SMF का full form क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *