IGP Full form In Police – IGP का फुलफॉर्म क्या होता है ?

IGP Full form :- IGP शब्द को आपने कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा, यह शब्द पुलिस डिपार्टमेंट में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आज की इस पोस्ट में हम आपको IGP full form से जुडी जानकारी देने वाले है।


Police में IGP का हिंदी मतलब – IGP Full Form in Police

IGP Means Inspector General Of Police. It’s A Rank In Indian Police Force. IGP का Hindi में मतलब पुलिस महानिरीक्षक होता है।


IGP कौन होता है ? – What is IGP in Hindi

पुलिस डिपार्टमेंट का सम्माननीय पद होता है, एक IG के अंडर में बहुत सारे पुलिस अधिकारी काम करते हैं। अगर फिर भी आपको पता नहीं चल पा रहा है, कि यह कौन से पद का अधिकारी होता है, तो आपने DIG का नाम तो सुना होगा, उससे ऊपर के पद के अधिकारी को IG कहा जाता है।

IG कों उसके ड्रेस code के माध्यम से अच्छी तरह से पहचाना जा सकता हैं, कंधे पर सितारों की बजाय दो क्रॉस तलवारे होती है और ऊपर एक स्टार भी लगा होता है।


IGP की दूसरी Full Form

IGP का पुलिस डिपार्टमेंट में तो हमने फुल फॉर्म देख लिया था, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारी कैटेगरी है, जिनमें इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, तो चलिए इन सभी को जान लेते हैं :-

CategoryFull Form
AcademicIntegrated Graduate Program ( एकीकृत स्नातक कार्यक्रम )
NetworkingInternal Gateway Packet ( आंतरिक गेटवे पैकेट )
GovernmentalInformation Governance Professional ( सूचना प्रशासन विभाग )
TechnologyIntegrated Graphics Processor ( एकीकृत ग्राफिक्स प्रोसेसर )
AcademicInternational Gateway Program ( अंतर्राष्ट्रीय गेटवे कार्यक्रम )
BusinessIncome Generation Program ( आय सृजन कार्यक्रम )
GeneralIndividual Goal Plan ( व्यक्तिगत लक्ष्य योजना )
GeographyIndicazione Geografica Protetta ( संकेतक जियोग्राफिका प्रोटेटा )
AcademicInterdisciplinary Graduate Program ( अंतःविषय स्नातक कार्यक्रम )
GenealogyIreland Genealogy Project ( आयरलैंड वंशावली परियोजना )
GeneralImmediate Gratification Players
NetworkingInterior Gateway Protocol ( आंतरिक गेटवे प्रोटोकॉल )
AcademicIndividual Graduation Portfolio ( व्यक्तिगत स्नातक पोर्टफोलियो )
BusinessI Give Permission ( मैं अनुमति देता हूं )
GeneralInternal Gateway Packet ( आंतरिक गेटवे पैकेट )
GeologyInternational Geodynamics Project ( अंतर्राष्ट्रीय भूगतिकी परियोजना )

IG अधिकारी के प्रमुख कार्य

जितना बड़ा आईजी अधिकारी का पद होता है, उतनी ही ज्यादा जिम्मेदारी एक आईजी पर होती है। आईजी को जो भी कार्य क्षेत्र दिया जाता है, अगर उसमें किसी भी तरह की वारदात होती है, तो  इन्ही की होती है।

इसके साथ ही अपने कार्य क्षेत्र में सही तरीके से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने का कार्यभार भी IG पर होता है।


IG अफसर बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया

पुलिस प्रशासन में आप अधिकारी के पद पर दो तरीके से तैनात हो सकते हैं, पहला तरीका तो यह है, कि अगर आप पुलिस प्रशासन में नौकरी कर रहे हैं और डिपार्टमेंटल एग्जाम clear करतें है, तो आपका जल्दी-जल्दी प्रमोशन होता है और आप IG की रैंक तक पहुंच सकते है।

दूसरा तरीका है, कि आप यूपीएससी के द्वारा हर साल कंडक्ट की जाने वाली सिविल परीक्षा और इंटरव्यू राउंड को क्लियर करके इस रैंक पर जा सकते है।

इसके अलावा पीसीएस का एग्जाम  लगता है यह एग्जाम आप जिस राज्य के निवासी है उसकी सरकार के द्वारा करवाया जाता है इसमें आप अपने राज्य के पुलिस में IG के पद पर तैनात हो सकते है।


IG बनने के लिए आवश्यक योग्यता

ऊपर हमने IGP Full form के बारे में जाना, अब हम IG बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में जानते है।

  • IG बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • एग्जाम को देने के लिए आपको किसी भी तरह के परसेंटेज की रिक्वारमेंट नहीं है केवल आपका पास होना ही अनिवार्य है।
  • IG बनने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए अगर आप जनरल कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं तो यहीं क्रेटेरिया निर्धारित किया गया है इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे वर्ग से आता है तो आपको आयु सीमा में छूट भी मिलती हैं।

IG की सैलरी और मिलने वाली सुविधाएं

आईजी उच्च पद का अधिकारी होता है, इस वजह से इतनी अच्छी खासी सैलरी मिलती है, सैलरी के अलावा IG कों ऐसी सुविधाएं मिलती हैं, जो उन युवाओं के लिए मोटिवेशन से कम नहीं है, जो इस पद के लिए तैयारी कर रहे है।

सातवें वेतन आयोग के बाद एक IG की सैलरी 1,10000 से भी अधिक की होती हैं।

सैलरी के साथ आईजी अधिकारी को कहने के लिए सरकार की तरफ से घर दिया जाता है। IG के साथ उनके घर वालों को भी मेडिकल की पूरी सुविधा मिलती है, इसके साथ ही सरकार द्वारा एक पर्सनल गाड़ी दी जाती है और एक ड्राइवर भी।

IG अधिकारियों को सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए अतिरिक्त पैसा दिया जाता है।


[अंतिम शब्द ]

उम्मीद करतें है, दोस्तों आपको IGP full form in Hindi से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको IGP कौन होता है, IGP Full फॉर्म, IGP कैसे बने, आवश्यक योग्यता , सैलरी से जुडी जानकारी दी है, इसके अलावा अगर आपका कोई भी प्रश्न या सुझाव है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *