MICU Full Form :- आज की इस पोस्ट में हम आपको MICU Full Form के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अक्सर यह शब्द आपको मेडिकल लाइन में सुनने कों मिलता है। तो चलिए जान लेते हैं, कि MICU क्या होता है और इसका मतलब क्या होता है ?
MICU Full Form Medical In Hindi – MICU फुलफॉर्म मेडिकल इन हिंदी
MICU का फुल फॉर्म होता है ” Medical Intensive Care Unit “ होता है। इसके अलावा भी एमआईसीयू का मेडिकल कैटेगरी से अलावा भी अन्य केटेगरी में अलग ही मतलब होता है।
MICU शब्द मुख्य तौर पर 4 शब्दों से मिलकर बना होता है जिसका अपना अलग-अलग अर्थ होता है –
M :- Medical ( चिकित्सा )
I :- Intensive ( गहन )
C :- Care ( दायित्व )
U :- Unit ( विभाग )
अगर इसका हिंदी में मतलब देखे तो ” चिकित्सा गहन दायित्व विभाग ” है।
MICU के दूसरे फुल फॉर्म
- Mobile Intensive Care Unit ( मोबाइल इंटेंसिव केयर यूनिट )
- Montreal Island Citizen Union ( मॉन्ट्रेल आइसलैंड सिटीजन यूनियन )
- Minimal Information Cooperation Unit ( मिनिमल इंफॉर्मेशन कॉरपोरेशन यूनिट )
MICU क्या होता है ? – What Is MICU In Hindi
MICU भी ICU से मिलता-जुलता Word है, ICU के बारे में तो आपको पता ही होगा, कि जो लोग गंभीर रूप से पीड़ित होते हैं, उनका इलाज आईसीयू में किया जाता है। उसी तरह जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रसित हैं और वर्तमान समय में उनकी स्थिति बहुत अधिक गंभीर है, तो उन लोगों को MICU में रखा जाता है और उनका इलाज किया जाता है।
उदाहरण के लिए : निमोनिया या किसी अन्य संक्रमण से ग्रसित रोगी।
MICU में रखे जाने वाले मरीज की पूरी जिम्मेदारी हॉस्पिटल में मौजूद नर्स और डॉक्टर की होती है, उन्हीं की देखरेख में रोगी का संपूर्ण इलाज किया जाता है। लेकिन MICU में हर किसी व्यक्ति को घुसने की अनुमति नहीं दी जाती है, इसके लिए भी कुछ नियम और कानून तैयार किए गए हैं, जिनको हर एक व्यक्ति को follow करना होता है।
MICU में रोगी की देखभाल के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर और नर्स होते हैं। 24 घंटे इन्हीं की देखरेख में रोगी का संपूर्ण इलाज किया जाता है। ICU की भांती MICU में भी आपको इँफुसन पंप, वेंटीलेटर, कार्डियक मॉनिटर, ऑपरेशन मशीन जैसी सभी सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं।
MICU Ward के लिए विभाग द्वारा निर्धारित नियम – Rule and Regulation For MICU Ward
MICU में नर्स और डॉक्टर से लेकर रोगियों के लिए विभाग के द्वारा कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनको हर किसी कों follow करना जरुरी है। तो चलिए जान लेते हैं, कि आखिर वह कौन कौन से रूल और रेगुलेशन है, जिनका पालन करना आवश्यक है :-
- जैसा कि इस तरह के वार्ड में पेशेंट की पूरी देखरेख की जिम्मेदारी नर्स और डॉक्टर की होती है, इसलिए कोई भी व्यक्ति पेशेंट के लिए बाहर से फूड, कपडे, जूस या फिर ओढ़ने और पहनने का कोई भी सामान ward के अंदर नहीं ला सकता है। क्योंकि बाहर के सामान में कुछ ऐसे संक्रमण वाले वायरस रहते हैं, जिन की चपेट में आने से रोगी और भी अधिक बीमार हो सकता है, यहां तक कि रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।
- घरवाले अगर पेशेंट से मिलना चाहते हैं, तो सबसे पहले हॉस्पिटल में मौजूद नर्स और डॉक्टर से परमिशन लेने के बाद ही मिल सकते हैं।
- MICU में एडमिट पेसेंट से घरवाले विभाग के द्वारा निर्धारित किए गए, समय सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे के बीच में ही मिल सकते हैं।
MICU में मरीज कों रखने का खर्च – Cost Of Keeping Patients In MICU
MICU में मरीज को रखने का खर्च हर किसी हॉस्पिटल का अलग अलग होता है, क्योंकि कुछ हॉस्पिटल ऐसे होते हैं, जो मरीज को अत्यधिक सुविधाएं प्रदान नहीं करती हैं, जैसे वेंटिलेटर मशीने तो इन हॉस्पिटल का हर दिन का बेड रूम चार्ज 2000 से लेकर ₹3000 के बीच रहता है।
दूसरी तरफ वो हॉस्पिटल भी मौजूद हैं, जो पेशेंट को हर तरीके की सुविधा प्रदान करते हैं – उनका चार्ज 5000-10000 के बीच रहता है।
इसके अलावा सरकारी हॉस्पिटल में भी आपको MICU वार्ड मिल जाते है, लेकिन यह वार्ड आपको बड़े-बड़े सरकारी हॉस्पिटल में देखने को मिलते हैं, सामान्य सरकारी हॉस्पिटल में बहुत ही कम इस तरह के वार्ड देखने को मिलेंगे।
Conclusion :-
उम्मीद करतें है, दोस्तों आपको MICU Full Form से जुडी जानकारी पसंद आई होंगी। अगर फिर भी आपका इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न या शिकायत है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं।
Read Also :-
Inside Contents