TVS full form | TVS किस देश की कंपनी है?

TVS full form :- दोस्तों आपने auto vehicle के दुनिया में TVS का नाम तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि TVS का पूरा नाम क्या है और TVS किस देश की कंपनी है और TVS की स्थापना कब हुई थी। अगर आप यह सब नहीं जानते हैं और TVS कंपनी से जुड़ा हर एक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए और TVS company से जुड़ा हर एक जानकारी प्राप्त करते हैं।


TVS full form 

TVS का full form ” Thirukkurungudi Vengaram Sundram “ होता है। TVS यानी कि Thirukkurungudi Vengaram Sundram यह एक Vehicle company है। TVS के owner के नाम पे TVS का नाम रखा गया था, TVS के मालिक का नाम थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम अयंगर है।


TVS किस देश की company है?

TVS भारत देश  की company है और इसका पूरा नाम “Thirukkurungudi Vengaram Sundram” है। TVS company की शुरुआत 1911 में थिरुक्कुरंगुडी वेंगाराम सुंदरम अयंगर और संस लिमिटेड के द्वारा की गयी थी। शुरुआती दौर में यह कंपनी बस सर्विस दिया करती थी। मगर अब यह company ” two wheeler vehicles ” बनाने के मामले में भारत के टॉप 3 companies में आती है। भारत के हर कोने में आपको TVS कंपनी का एक बाइक जरूर ही दिख जाएगा चाहे, आप कोई भी रोड पर निकले। कुछ इस प्रकार से इस कंपनी का दबदबा two wheeler markets में है।


TVS other full form

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि TVS का सब से प्रसिद्ध फुल फॉर्म ” Thirukkurungudi Vengaram Sundram ”  होता है। मगर अलग-अलग कैटेगरी में TVS का फुल फॉर्म काफी अलग-अलग होता है और उन सभी को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप कर के लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़ें और समझें और याद रखें।

Short TermFull FormCategory
TVSTactics Versus StrategyMilitary
TVSTeamViewer Video SessionGeneral
TVSTemporal Variables SpeakingPhysics
TVSTenant Verification ServiceGeneral
TVSThe Vamp SquadGeneral
TVSThe Vital SoldiersMilitary
TVSThe Vocalist StudioGeneral
TVSThermal Vacuum StabilityGeneral
TVSTint Viscosity StabilizerColors
TVSTinted Viscosity StabilizerChemistry
TVSTornadic Vortex SignatureAstronomy & Space Science
TVSTotal Vehicle SuspensionTransportation
TVSToxic Vapor SuitNASA
TVSTrans Vaginal SonogramGeneral
TVSTransactional Vsam ServicesNetworking
TVSTransformation Verification And SimulationGeneral Business
TVSTransient Voltage SuppressionElectronics
TVSTransVaginal SonographyHospitals
TVSTriangular Voltage SweepElectronics
TVSTrinity Valley SchoolInstitutes
TVSTrust, Value, and ServiceGeneral Business
TVSTwin Vortices SeriesGeneral

Video के माध्यम से जाने TVS का फुल फॉर्म क्या होता है?


FAQ, s

Q. TVS company का मालिक कौन है? Ans. TVS company का मालिक ” Thirukkurungudi Vengaram Sundram ” थे। Q. TVS कहाँ की company है? Ans. TVS भारत देश की एक one of the best (two wheeler company) है। Q. टीवीएस किस देश का ब्रांड है? Ans. टीवीएस एक भारत देश का ब्रांड है।


(निष्कर्ष)

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आप इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आप जान चुके होंगे, कि TVS का पूरा नाम क्या है और TVS कहां की कंपनी है और TVS कंपनी का मालिक कौन है। अगर आपके मन में अभी भी TVS कंपनी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके सवालों का जवाब अवश्य देगी।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *