OPS Full Form in Hindi | OPS का Full Form क्या होता है?

OPS Full Form :- दोस्तों आप भी कहीं ना कहीं पर OPS का नाम तो अवश्य से सुना होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि OPS क्या है और OPS का फुल फॉर्म क्या होता है और OPS की फुल फॉर्म अलग-अलग कैटेगरी में क्या होती है।

अगर आप का जवाब ना है और आप को OPS से जुड़ा हर एक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अब तक बने रहे क्योंकि इस लेख में हम OPS से जुड़ी हर एक जानकारी साझा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


OPS Full Form

OPS का Full Form ” Old Pension Scheme / Office Of Public Safety ”  होता है। वैसे तो OPS का Full Form अलग अलग category में बहुत सारा होता है, मगर ” Old Pension Scheme और Office Of Public Safety ” यह दोनों OPS का सबसे प्रचलित फुल फॉर्म है।


OPS क्या है? | what is OPS in Hindi

OPS यानी कि Office Of Public Safety, यह एक USA की एजेंसी है जो सुरक्षा से संबंधित कार्य करती है। सरल शब्दों में आपको समझाने की कोशिश करे तो यह एक सुरक्षात्मक एजेंसी है जिसकी स्थापना अमेरिकी सरकार द्वारा की गई है। इसके अंतर्गत पुलिस ट्रेनिंग जैसे कई सारे कार्य किए जाते हैं।

आपने हमारे देश में भी सुना होगा कि पुलिस, हवलदार, army को ट्रेन करने के लिए अलग-अलग विभागों बनाया गया है, ठीक उसी प्रकार यह Office Of Public Safety अमेरिका की एजेंसी है जो usa के पुलिस को ट्रेनिंग का कार्य करती है। ये ऐजेंसी ट्रेनिंग के साथ ही साथ सुरक्षा सहायता प्रदान करने का कार्य करती है।


Old Pension Scheme क्या है ? | What is OPS in hindi

Old Pension Scheme एक ऐसी योजना थी जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद उनके तनख्वाह का 50 परसेंट उन्हें मिलता था।  हालांकि BJP सरकार ने Old Pension Scheme को खत्म कर दिया था, मगर अभी भी कई कई राज्यों में सरकार Old Pension Scheme को चालू कर रही है और सरकारी कर्मचारी भी इसकी मांग पर अड़े है।


OPS other full forms

Short FormCategoryFull Form
OPSComputingOptical Picture Stabilisation
OPSAcademic & Science » SocietiesOceanic Preservation Society
OPSMiscellaneous » UnclassifiedOpen Publication Structure
OPSBusiness » Occupation & PositionsOutstanding Performance Series
OPSMedical » HealthcareOverdose Prevention Society
OPSGovernmentalOwn Pay Scale
OPSComputing » ITOperating System
OPSComputing » ITOnline Profile System
OPSComputing » ITOnline Printing Service
OPSInternational » IndonesianOrganisasi Perusahaan Sejenis
OPSComputing » ITOpen Public Service
OPSMiscellaneous » AutomotiveOil Pressure Switch
OPSComputing » TelecomOptical Packet Switching

OPS का Full Form Video के माध्यम से जाने :-


FAQ, s

Q. OPS full Form Army

Ans. Army category में OPS का full Form ” operations ” होता है।

Q. OPS Full Form Police

Ans. Police category में OPS का full Form ” Ontario police officer ” होता है।

Q. OPS की स्थापना कब हुई थी?

Ans. OPS की स्थापना 1957 हुई थी।

Q. Office of public safety किस देश की agency है?

Ans. हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Office of public safety ” US ”  देश की agency है।


 [Conclusion]

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा कि OPS का फुल फॉर्म क्या होता है और OPS की स्थापना कब हुई थी और OPS क्या है।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *