ARO Full Form In Hindi – ARO की फुल फॉर्म क्या होती है ?

ARO Full Form in Hindi :-  ARO का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, यदि आप ARO Full Form के बारे में जानना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हो।

इस पोस्ट के माध्यम से न केवल आपको ARO Full Form in Hindi से  जुडी जानकारी मिलेगी।


ARO Full Form in Hindi – ARO का हिंदी मतलब

ARO का फुल फॉर्म “ असिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर ” होता है, यह उच्च रैंक का अधिकारी होता है। Assistant Review Officer कों हिंदी में “ सहायक समीक्षा अधिकारी ” कहा जाता है। लेकिन ज्यादातर लोगो कों इस रैंक के अधिकारी के बारे में जानकारी नहीं होंगी, तो इसके बारे में पोस्ट में आगे जानकारी देंगे।

A -Assistant

R -Review

O – Officer


All Other Full Form ARO In Hindi

CategoryFull Form
Departments & AgenciesAsset Recovery Offices
Arts AssociationsArchitecture Research Office
GamesAction Racing Online
DiseasesAntibiotic Resistant Organisms
Universities & InstitutionsAlumni Relations Office
Conferences & EventsAgricultural Research Organization
NetworkingAppliance Replacement Option
Accounts and FinanceAttribute Resolution Order
Job TitlesAirport Reporting Office
BankingAsset Retirement Obligations
SchoolAlternate Responsible Officer
MilitaryArea Records Officer
MathematicsAnnual Rate Of Occurrence
WebsitesAntibiotic Resistance Ontology
Policies & ProgramsAlternate Responsible Official
Research & DevelopmentArnold Research Organization
DeliveryAfter Receipt of Order
TechnologyApplication Release Orchestration
MedicalAntibiotic Resistant Organism

ARO क्या है ? -What Is ARO In Hindi

जब भी चुनाव के दौरान आप वोट डालने के लिए जाते है, वहां आपको किसी ना किसी के मुँह से ARO का नाम सुनने कों मिल जायेगा। यह उच्च पद के अधिकारी का सहायक अधिकारी होता है, जिसका काम चुनाव आयोग प्रक्रिया में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखना होता है।

चुनावों का सम्पूर्ण जिमेभार ARO पर होता है, जैसे वोटो कि गिनती करवाना ,चुनावों के दौरान शांति का माहौल बनाये रखने और यहाँ तक कि मतदान का निर्णय लेने में भी ARO कि बहुत बड़ी भूमिका होती है।

एक ARO के पास बहुत power होती है, इसलिए यह बड़े बड़े निर्णय लेने में भी सक्षम है और यहाँ तक कि चुनाव आयोग, कि वैधता कों भी ARO खत्म कर सकता है।


ARO बनने के लिए Eligibility

ऊपर हमने ARO Full Form in Hindi के बारे में जाना, अब हम ARO बनने के लिए Eligibility के बारे में जानते है।

ARO का पद भारत में सम्माननीय पदों में से एक है, इसलिए हर किसी व्यक्ति का सपना होता है, कि इस पद कों हासिल कर सके। लेकिन ARO बनने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित की गई उम्र सीमा का ध्यान रखना होता है।

इस पोस्ट के लिए आवेदन करने हेतु General और EWS के लिए 21 से 40 वर्ष कि उम्र सीमा निर्धारित है और OBC, SC, ST के लिए 5 साल कि छूट के साथ 21 से 45 निर्धारित कि हुई है।

उम्र सीमा के बाद अब बात कर लेते है, इसके लिए आवश्यक Education Qualification कि तो इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त university से Graduate होना जरुरी है।

यह निर्भर नहीं करता है, कि आपने कौन से Stream से ग्रेजुएट हो, BSC, B. Com, या B.A हर कोई student आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही आपके पास Computer का “O” Certificate भी आपके पास होना चाहिए।

वही Typing से जुड़े Certificate की मांग भी विभाग द्वारा कि जाती है, अगर आप इन सभी शर्तो कों पुरा करतें है, तो इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है।


ARO बनने के लिए भर्ती प्रक्रिया

ARO बनने के लिए आपको 3 प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है। पहला :- Prelims , दूसरा :- Mains ,तीसरा :- Typing Test. जो भी student इन तीनो Steps कों Clear कर देता है, उसका सेलेक्शन हो जाता है।

लेकिन पहले Prelims और Mains के बारे में डिटेल से जानकारी प्राप्त करतें है :-

Prelims : ARO बनने के लिए सबसे पहले आपको प्रिलिम्स एग्जाम देना होगा, इसमें आपको दो पेपर देने होंगे।

  • पहला पेपर 140 नंबर का होगा और दूसरा 60 नंबर का।
  • इसके बाद एक लिस्ट तैयार होंगी, जिसमे उन लोगो का नाम होगा, जो विभाग द्वारा तैयार की गई कटऑफ कों clear कर रहे होंगे।

Mains : प्रिलिम्स कों clear करने के बाद Mains में तीन पेपर देने होंगे।

  • पहला पेपर 120 अंक का होगा दूसरा पेपर 160 का और तीसरा 120 का होगा। कुल मिलाकर 500 नंबर पर मेरिट तैयार की जाती है।

Mains कों clear करने के बाद एक और कटऑफ की लिस्ट तैयार होती है, जो लोग clear कर लेते है, उन्हें अगले stage Typing से गुजरना पड़ता है और इसको भी अगर कोई clear कर लेता है, तो उसका final सिलेक्शन हो जाता है।


ARO की Salary

ऊपर हमने ARO Full Form in Hindi के बारे में जाना, अब हम ARO की Salary के बारे में जानते है।

Assistant Review Officer की Salary हर राज्य और शहर में अलग अलग होती है, यह ग्रुप Bकी पोस्ट होती है, जिसका grade pay 4600 का होता है और स्टार्टिंग में आपकी salary सभी Allowance कों मिलाने के बाद 70,000 से भी अधिक की होती है।

Salary के साथ साथ ARO कों medical facility और अन्य तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है।


[अंतिम शब्द ]

उम्मीद है, दोस्तों आपको ARO Full Form in Hindi से जुडी जानकारी पसंद आई होंगी। इसमें आपके ARO की Full form से लेकर ARO क्या होता है, Selection Process kya hai,  ARO की सैलरी से जुड़े तमाम तरह के डाउट clear हो गये होंगे।

अगर फिर भी पोस्ट से संबधित कोई समस्या या सुझाव है, तो comment box के माध्यम से बता सकते है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *