LPA Full Form | LPA क्या है और इसका मतलब क्या होता है?

LPA Full Form :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में। आपने कहीं ना कहीं पर LPA शब्द तो अवश्य सुना होगा या फिर किसी डॉक्यूमेंट में LPA शब्द अवश्य लिखा हुआ देखा होगा।

मगर क्या आप जानते हैं कि LPA का फुल फॉर्म क्या होता है और LPA क्या होता है और LPA का मतलब क्या होता है। अगर आप LPA के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो हमारी इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


LPA Full Form | LPA का फुल फॉर्म क्या होता है?

LPA का Full Form ” Lakh Per Annum “ होता है। और अलग अलग category में LPA का फुल फॉर्म काफी अलग अलग होता है मगर Lakh Per Annum यह LPA का सबसे प्रचलित Full Form है।


(LPA) Lakh Per Annum का मतलब क्या होता है?

Lakh Per Annum यानी कि “LPA” का मतलब हिंदी में ( लाख प्रति वर्ष ) होता है। जब भी किसी व्यक्ति का JOB लगता है तो अब उसकी पूरी सैलरी को कुछ LPA के हिसाब से दिखाया जाता है। जिसमें पूरे 1 साल का सलिना वेतन दर्शाया जाता है। आप कहीं भी कॉलेज में या फिर कहीं भी Fee पेमेंट करते होंगे तो वहां पर आपको पूरा पेमेंट के आगे एलपीए लिखा रहता है जिसका अर्थ होता है कि इतने रुपए पर वर्ष।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि :- आपका कहीं पर प्लेसमेंट हुआ है और आपका सैलरी 5LPA है, तो इसका मतलब है कि आप का पूरे साल का वेतन 500000 होगा। LPA और कई सारे full form और अर्थ होते हैं, तो चलिए उन्हें अगले टॉपिक में स्टेप बाय स्टेप करके जानते हैं।


LPA Full Form in Human Body

LPA का Full Form Human Body में Left Pulmonary Artery होता है। Left Pulmonary Artery को हिंदी में ” बाएं फुफ्फुसीय धमनी ” कहते है यह हमारे शरीर का काफी अहम पार्ट होता है। हम आपके जानकारी के लिए बता दे कि Artery यानी कि धमनी ऑक्सीजन-रहित Blood को हमारे Heart से दूर और फेफड़ों की ओर वापस ले जाने का कार्य करती है और इस Artery दो भाग होते है जिसमें से पहला है Left  Artery और Right Artery।


LPA Other Full Form

Short FormFull Form
LPALocally Preferred Alternative
LPALincoln Park Academy
LPALocal Planning Authority
LPALittle People of America
LPALiberal Party of Australia
LPALeft Pulmonary Artery
LPALasting Power of Attorney

Video के माध्यम से LPA का Full Form जाने :-


FAQ, s

Q. LPA का मतलब क्या होता है?

Ans. LPA का मतलब होता है “Lakh Per Annum” .

Q. 5 LPA का मतलब क्या है?

Ans. 5 एलपीए का मतलब ” 5 Lakh Per Annum ”  होता है।

Q. क्या 4 एलपीए एक अच्छी सैलरी है?

Ans. दोस्तों अगर आपके पास कोई भी JOB नहीं है तो आपके लिए यह एक अच्छा JOB साबित हो सकता है मगर आपके पास एक अच्छा JOB है तो आप उससे अच्छा की तलाश में रहिए।


[Conclusion]

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा कि LPA का फुल फॉर्म क्या होता है और LPA क्या होता है और LPA का मतलब रिचार्ज में क्या होता है।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *