DLP full form | डीएलपी फुल फॉर्म | DLP क्या है ?

DLP full form :- आपने कहीं ना कहीं पर DLP शब्द अवश्य सुना होगा और यह शब्द सुनने के बाद आपके मन में ख्याल आया होगा, कि आखिर DLP का फुल फॉर्म क्या होता है और DLP क्या है और DLP का मतलब क्या होता है ?

अगर आप को DLP के बारे में नहीं मालूम है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें, क्योंकि इस लेख में हमने DLP के बारे में स्टेप बाय स्टेप करके बता रखा है, तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


DLP full form in hindi – डीएलपी फुल फॉर्म

DLP का full form ” Data loss prevention ” ( डाटा लॉस प्रिवेंशन ) होता है। Data loss prevention का मतलब हिंदी में ” डाटा का रोकथाम ” होता है।

आप अच्छे से जानते हैं, कि आज के युग में DATA कितना महत्वपूर्ण चीज है, चाहे वह कोई भी दुकानदार के लिए हो या फिर किसी Company के लिए हो या फिर किसी बड़े बिजनेस के लिए हो।

और आजकल के सरकारी काम भी उनके पुराने डेटाबेस में रखे हुए डाटा के मुताबिक किए जा रहे हैं और सरकार के पास तो हर एक नागरिक की बहुत से डाटा है और उस डाटा में कई कई लोगों की गुप्त जानकारियां भी मौजूद है।

और उन सभी डाटा को digital market companies, सरकार और बहुत से service देने वाली company ” digitally ” रूप से cloud based storage में Store कर रही है अगर वही डाटा लीक हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है।

तो आप सोच सकते हैं, कि कितना बड़ा समस्या खड़ा हो सकता है, तो इन्हीं सभी चीजों को ध्यान में मद्देनजर रखते हुए डीएलपी को लाया गया है, जो कि डाटा को सुरक्षित रखने का कार्य करता है।


DLP other full forms

अगर आप सोच रहे है कि DLP का full form सिर्फ Data loss prevention होता है, तो आप गलत है। क्योंकि DLP का Full Form अलग अलग category में अलग अलग होता है।

इसीलिए  DLP के अन्य full forms को हमने नीचे में step बाई step कर के लिखा है और हमने यह भी बताया कि वह किस category में आता है। तो आप उन सभी full forms को ध्यान से पढ़े और समझे।

  • Digital Light Processing ( Tech Terms category )
  • Democratic Labour Party ( Politics category )
  • Data Loss Prevention ( Security category )
  • DisneyLand Paris ( Buildings & Landmarks category )
  • Discrete Logarithm Problem ( Mathematics category )
  • Dose-Length Product ( Laboratory category )
  • Democratic Labour Party ( Politics category )
  • Data Level Parallelism ( General Computing category )
  • Dalpatpur ( IRCTC Station Codes category )
  • Dominion Labour Party ( Politics category )
  • Democratic Labour Party ( Politics category )
  • Dominica Labour Party ( Politics category )
  • Delta Lambda Phi ( Regional Organizations category )
  • Deep-Lying Playmaker ( Football category )
  • Democratic Labor Party ( Politics category )
  • Dyslipidemia ( Diseases & Conditions category )

DLP क्या है ? – What is Data loss prevention ?

DLP यानी कि Data loss prevention यह एक प्रकार का control panel और Gateway Security Tool है, जिसका उपयोग किसी भी प्रकार के DATA को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है।

DATA किसी भी ब्यक्ति का personal हो या फिर किसी company या सरकारी कसी दफ्तर का professional Data हो यह सब बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। मगर जब बात आती है, इन सभी तरह के Data को सुरक्षित रखने की तो कही न कही इस मे सवाल आता है, कि ये data कही चोरी न हो जाये।

क्योंकि आज के Technology वाली दुनिया में चाहे कोई Enterprises या फिर कोई बड़ी company यह सभी अपने Data को रजिस्टर पर लिखने के बजाए Cloud Based storage में अपना Data Save कर रही है, और यह सबसे खतरा है कि कही उन सभी का Data लीक न हो जाये और चोरी न हो जाये।

क्योंकि अक्सर Cloud Based storage में अनेको प्रकार के ERROR आते रहते है और लोगो का Data चोरी होते रहता है, तो इन्ही सभी Data को 100% secure करने के लिए DLP का निर्माण किया गया ताकि DLP के मदद से किसी भी Data secure किया जा सके और को भी Error आने पर  Data लीक न हो।


DLP कैसे काम करता है ?

अब आप यह सोच रहे होंगे, कि आखिर DLP हमारे Data को किस प्रकार से सुरक्षित रखता है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि DLP को दो भागों में बांटा गया है। जिस में से पहला है Enterprise DLP और दूसरा है Integrated DLP।

यह दोनों आपके डाटा को अलग-अलग तरह से protect करते हैं और उन्हें secure रखते हैं, तो चलिए अब हम इन दोनों के बारे में जानते हैं।

1) Enterprise DLP :- यानी कि Enterprise Data loss prevention यह एक खास प्रका का control panel होता है। जो कि किसी भी customer के Data को अच्छे से scan करता है और customer के network से cloud based storage या  फिर जहा data store है उसके बीच में security प्रदान करता है। Enterprise DLP में आप अपने हिसाब से security, rules, policy भी बना के install कर सकते है, जो सिर्फ आपके server पर काम करेगा और सिर्फ आप ही उसे access कर सकेंगे।

2) Integrated DLP :-  यानी कि Integrated Data loss prevention यह एक तरह से Gateway Secruity Tool के तौर पर काम करता है। जिसे cyber security के category में SWG यानी कि (Secure Web Gateway) और SEG यानी ( Secure Email Gateway) के नाम से जाने जाते है।  यह आपके email के साथ integrate हो कर आपके DATA को secure रखता है और आपके Data को गलत हाथो में जाने से बचाता है।


FAQ,S :-

Q1. DLP full form in construction

Ans. DLP का full form construction category में " Defect Liability Period " होता है।

Q2. DLP full form in education

Ans. DLP का full form education category में " Developmental Learning Program " होता है।

Q3. DLP full form in cyber security

Ans. DLP का full form cyber security category में " Data loss prevention " होता है।

Q4. DLP full form in Banking

Ans. DLP का full form Banking category में " Data loss prevention " होता है।

Q5. DLP full form in NEET, JEE

Ans. DLP का full form NEET, JEE category में " Data loss prevention " होता है।

[ conclusion, निष्कर्ष ]

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख DLP full form बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे, कि DLP का full form क्या होता है और DLP क्या होता है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *