IPBMSG full form – IPBMSG की फुल फॉर्म क्या होती है ?

IPBMSG full form In Hindi :- आपने अपने फ़ोन में IPBMSG का कभी ना कभी तो जरूर देखा होगा, लेकिन बहुत सारे लोग इस मैसेज को बिना जानकारी के अवॉइड कर देते है।

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज की इस Post में हम आपके लिए IPBMSG से जुडी जानकारी लेकर आए है ,इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें।


IPBMSG full form in Hindi – IPBMSG का हिंदी मतलब

IPBMSG का फुल फॉर्म “ India Post  Payment Bank Message ” होता है। इस शब्द का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बैंकिंग के फील्ड में किया जाता है और यह एक message होता है।

“India post payment Bank Message ” कों हिंदी में “भारतीये डाक बैंक का संदेश” कहते है। जब भी भारतीय डाक अपने ग्राहक को कोई मैसेज भेजती है तो IPBMSG के नाम से ही आता है।


 IPBMSG से जुड़े दूसरे फुल फॉर्म

NameFull Form
AD-IPBMSGAirtel Delhi India Post Payments Bank Message
AX-IPBMSGAirtel Xeldem India Post Payments Bank Message
BH-IPBMSGBSNL Hardwar India Post Payments Bank Message
BT-IPBMSGBSNL Telangana India Post Payments Bank Message

IPBMSG क्या है ? – What is IPBMSG in Hindi

India post payment Bank भारतीये डाक विभाग ( post office ) का ही एक online banking sector है, जो आज के समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर है। पहले के समय में किसी भी संदेश को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए चिट्ठी का इस्तेमाल किया जाता था, इस वजह से एक जगह से दूसरी जगह संदेश पहुंचाने में काफी समय और मेहनत लगती थी।

पहले के समय में अपने रिश्तेदारों और अपनी जानकारों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए लोग डाकघर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आज टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो चुकी है, कि लोग मोबाइल फोन की मदद से कुछ ही सेकंड के अंदर फोन के माध्यम से अपना संदेश दूसरे लोगों तक पहुंचा देते हैं।

आज ऐसी स्थिति हो चुकी है कि बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो भारतीय डाक विभाग का इस्तेमाल करते होंगे इसी चीज को ध्यान में रखते हुए विभाग भी अब पहले से ज्यादा अपने काम काजो में बदलाव कर चुका है और post office कों भी Online कर दिया है।

आज डाक विभाग इतना एडवांस हो चुका है, कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से डाकघर की सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं आप कुछ ही मिनटों के अंदर डाकघर में बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

अब जितने भी लोग डाकघर में अपना सेविंग अकाउंट खुलवा देते हैं या फिर कोई भी ट्रांजैक्शन करते हैं, तो उनके पास भारतीय डाक विभाग की तरफ से जो मैसेज भेजा जाता है, वह IPBMSG के नाम से होता है।


[अंतिम शब्द ]

उम्मीद है, दोस्तों आपको IPBMSG full form In Hindi से जुडी जानकारी पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको IPBMSG से जुडी हर तरह की जानकारी दी है। जैसे : –IPBMSG full form क्या है ,IPBMSG क्या होता है। अगर फिर भी आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी परेशानी है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते है।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *