PMP full form – PMPS का फुल फॉर्म | PMP क्या होता है ? 

PMP full form :-  आपने कहीं ना कहीं पर PMP शब्द अवश्य सुना होगा और यह शब्द सुनने के बाद आपके मन में ख्याल आया होगा, कि आखिर PMPS का फुल फॉर्म क्या होता है और PMP क्या है और PMP का मतलब क्या होता है ?

अगर आप को PMP के बारे में नहीं मालूम है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने PMP के बारे में स्टेप बाय स्टेप करके बता रखा है, तो चलिए शुरू करते हैं।


PMP full form | पीएमपी का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PMP का full form ” project manager professional “ होता है। यह PMP का सब से प्रचलित full form है, वैसे तो PMP का full form अलग अलग category में अलग अलग होता है। जैसे की :-

  • Physiology के category में PMP का full form ” Previous Menstrual Period ” होता है।
  • Government के category में PMP का full form ” Professional Mallet Player ” होता है।
  • Business position के category में PMP का full form ” Performance Monitoring Program ” होता है।
  • Non profit organisation के category में PMP का full form ” Pontifical Mission For Palestine ” होता है।
  • US government के category में PMP का full form ” Practice Makes Perfect ” होता है।
  • Media के category में PMP का full form ” Portable Multimedia Player ” होता है।
  • NASA के category में PMP का full form ” Project Management Plan ” होता है।
  • Indian railway station के category में PMP का full form ” project master plan ” होता है।
  • NASA के category में PMP का full form ” Project Management Plan ” होता है।
  • government के category में PMP का full form ” Part Management Program ” होता है।
  • Government के category में PMP का full form ” Pretty Much Pointless ” होता है।
  • Food के category में PMP का full form ” Processed Meat Product ” होता है।

PMPS full form – PMPS  का मतलब क्या होता है ?

PMPS का full form ” Pharmaceutical Manufacturing and Packing Source ” होता है। इसके अलावा भी PMPS के कई सारे full forms होते है, और सभी का full form हमने नीचे में step बाई step कर के लिखा है और यह भी बताया है कि वो किस category में आते है तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

  • PMPS का full form ” Pearson Marrow Pancreas Syndrome ” भी होता है जो कि (Diseases & medical) category के अंतर्गत आता है।
  • PMPS का full form ” Parkes Multibeam Pulsar Survey ” भी होता है जो कि (Astronomy & Space Science) category के अंतर्गत आता है।
  • PMPS का full form ” Pennsylvania Military Preparatory School ” भी होता है जो कि (Universities & Institutions) category के अंतर्गत आता है।
  • PMPS का full form ” Program Management Performance System ” भी होता है जो कि (Business Management) category के अंतर्गत आता है।
  • PMPS का full form ” Penang Medical Practitioners Society ” भी होता है जो कि (Medical Organizations) category के अंतर्गत आता है।

PMP क्या होता है ? – what is project manager professional ?

ऊपर हमने PMP full form के बारे में जाना, अब हम PMP क्या होता है ? – what is project manager professional ? के फायदे के बारे में जानते है।

PMP यानी कि project manager professional यह एक प्रकार का standard होता है, जिसको USA की एक non profit organization. PMI यानी कि ( Project Management Institute ) ने project management में क्षेत्र में professional तौर पर एक course या फिर कहे तो standard set किया है।

जिसके तहत Project Management से regarding एक Exam होता है और Exam Clear किये हुवे students को एक PMP certificate प्राप्त होता है, जो management के क्षेत्र में काफी काम आता है।

आजकल के बड़े-बड़े organization, company में अगर आप management के तौर नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप के पास PMP certificate होना अनिवार्य है।


PMP Certification के फायदे

ऊपर हमने PMP full form के बारे में जाना, अब हम PMP Certification के फायदे के बारे में जानते है।

PMP Certification प्राप्त करने के बहुत से फायदे होते हैं और उन सभी फायदों को हमने नीचे में स्टेप बाई स्टेप करके लिखा है, तो आप उन्हें ध्यान से पढ़े और समझे।

  • बड़ी कंपनियां PMP Certified लोगो की जरूरत होती है, क्योंकि, जिनके पास PMP का certificate होता है वे किसी भी project को बेहतरीन ढंग से handle कर सकते हैं।
  • PMP certification आपको reward देता है, जो कि अतुलनीय है। अगर आपके पास PMP का certificate है, तो आप अलग अलग देश में अच्छी salary वाले नौकरी प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आपके पास PMP का certificate हैं, तो किसी भी बड़ी कंपनी या फिर बड़ी संस्था में झट से पोजीशन पर Job पा सकते हैं।
  • PMP certification प्राप्त करने के बाद आप उसे अपने Resume में Show करा सकते है, ऐसे करने से कही पर भी आपके hiring के chances बढ़ जाते है।

FAQ,S :-

Q1. PMP certified ब्यक्ति की salary कितनी होती है।

Ans. किसी भी Company या organization में शुरुवाती तौर पर PMP certified ब्यक्ति की salary 30,000 रुपये 
से शुरु होती है, फिर समय और उसके काम के अनुसार बढ़ती जाती है।

Q2. PMP full form in banking

Ans. PMP का full form banking category में " professional market party " होता है।

Q3. क्या PMP certification को Online प्राप्त किया जा सकता है ?

Ans. जी हां  दोस्तों PMP certification को Online प्राप्त किया जा सकता है।

[ Conclusion, निष्कर्ष ]

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख PMP Full Form बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे, कि PMP का full form क्या होता है और PMP क्या होता है।

अगर आपको इस लेख  में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है, तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे धन्यवाद।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *