Don’t judge a book by its cover meaning in hindi :- नमस्कार दोस्तो कैसे है आप लोग उमीद करता हुँ की आप लोग ठीक होंगे, आपने कभी न कभी Don’t judge a book by its cover शब्द अवस्य सुना होगा या हो सकता है कि आपने इस शब्द का उपयोग कहि न कही किया होगा लेकिन क्या आपको पता है इसका मतलब क्या होता है ?
अगर आपका जवाब न है तो आप हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि आज के इस लेख में हम Don’t judge a book by its cover पर बात करेंगे तो अंत तक बने रहिए ।
और इसके सम्बंधित और भी ऐसे शब्द है जिनके बारे में आप हो सकता है न जानते हो तो हम इस टॉपिक पर उन सभी बातों को उनका मतलब आपको सपष्ट रूप से बताएंगे ।
Don’t judge a book by its cover meaning in hindi
Don’t judge a book by its cover का मतलब hindi में होता है कि “किसी किताब के कवर को देख कर उसके बारे मे राय न बनाये या किताब के कवर को देख कर उसके बारे अंदाज न लगाएं” । तो कुछ इस प्रकार से Don’t judge a book by its cover का मतलब होता है
Don’t judge a book by its cover meaning in hindi इसका मतलब अगर सरल भाषा मे बोले तो किसी “व्यक्ति को उसके कपड़े यक उसके ढंग से उसके औकात का अंदाजा न लगाएं” ।
जैसे – सीधे या गंदे कपड़े पहनेवाले को गरीब न समझे क्योंकि ही सकता है वो अमीर हो लेकिन सीधा साधा रहता हो ।
FAQ, S
Q. क्या आप खुश हो ? Meaning in english
ans – क्या आप खुश है इसे इंग्लिश में Are you happy बोलते है या कहते है ।
Q. आप क्या सोच रहे है ? Meaning in english
ans – आप क्या सोच रहे है इसे english में what are you thinking होता है ।
Q. आप कब आए meaning in english क्या होता है ?
ans – आप कब आए इसको english में When are you coming होता है ।
Q. आप कहा रहते हो का english क्या होता है ?
ans. आप कह रहते हो का english Where do you live होता है ।
Q . आप क्या चाहते है का english क्या होता है ?
ans. आप क्या चाहते है का english What have you want होता है ।
Q. आप क्या करते है का इंग्लिश क्या होता है ?
ans. आप क्या करते है का english What are you doing होता है ।
20 ऐसे Word जो translate तथा english बोलने में आपके बहुत सहायक साबित होंगे।
# कौन , क्या , कब , कैसे , क्यो , कहाँ , वहाँ , था ,पर , यह , वह आदि को english में क्या कहते है ?
: कौन – Who
: क्या – What
: कब – When
: कैसे – How
: क्यों – Why
: कहाँ – Where
: वहाँ – There
: था – Was
: पर – On
: यह – This
: वह – That
: अंदर – in
ये सभी Word आपको english बोलने और translate करने में आपको ये बहुत सहायक साबित होता है । अगर आप Student है तो ये आपके के लिए बेहद जरूरी है ।
Conclusion ( निष्कर्ष )
उमीद करता हुँ की आपको हमारा ये लेख बेहद पसंद आया होगा इस लेख की मदद से आप Don’t judge a book by its cover को हिन्दी में क्या कहते है और कुछ खास translate के लिए अहम Word के बारे में जान चुके होन्गे ।
अगर आपको कहि भी किसी प्रकार की कोइ भी दिकत या परेशानी हो तो आप बिना संकोज किए हमारे द्वारा दिये गए Comment बॉक्स में में message कर सकते है धन्यबाद।
Also Read :-