RCPA Full Form – RCPA क्या होता है ?

RCPA full form :- आपने Pharma and medical category में RCPA का नाम तो अवश्य सुना होगा। मगर क्या आप को मालूम है, कि RCPA का full form क्या होता है और RCPA क्या होता है और RCPA का report कैसे तैयार किया जाता है।

अगर आप RCPA के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं, और जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पड़े क्योंकि इस लेख में हमने RCPA से जुड़ा हर एक जानकारी स्टेप बाय स्टेप करके प्रदान करने की कोशिश की है, तो चलिए शुरू करते हैं।


RCPA का फुल फॉर्म क्या है ? – RCPA Full Form in Hindi

RCPA का फुल फॉर्म रिटेल केमिस्ट प्रिस्क्रिपसन ऑडिट ( Retail Chemist Prescription Audit ) है। इस संक्षिप्त नाम का उपयोग Pharmaceutical Industry में किया जाता है।

Pharma या Medical के क्षेत्र में RCPA का काफी ज्यादा महत्व है, क्योंकि इसका उपयोग दबाव के परिचय और वितरण की निगरानी को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। तो इस प्रकार RCPA full from in pharma Retail Chemist Prescription Audit होता है।


RCPA क्या है ?

जैसा कि हमने जाना RCPA का मतलब Retail Chemist Prescription Audit है। या दवा कंपनियों द्वारा रिटेल मार्केट में उनकी दवाओं की बिक्री और वितरण को ट्रैक और मॉनिटर करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक Sales Survey tool है।

RCPA Process में रिटेल फॉर्मेसियों द्वारा दिए जाने वाले Prescription पर डाटा एकत्र करना और डॉक्टरों के निर्धारित पैटर्न दवा बिक्री और दवा कंपनियों की सभी परफॉर्मेंस को जानने के लिए इस डेटा का Analysis करना शामिल है।

यानी कि जो भी Pharmaceutical Industry होती है वहां RCPA Process के माध्यम से अपने कंपनी द्वारा बनाई जा रही दवाइयों के बारे में सभी तरह के डाटा को ट्रैक करती है।


फार्मा के क्षेत्र में RCPA का क्या महत्व है ?

RCPA का महत्व रिटेल मार्केट में दवाओं के Prescription और वितरण पर सटीक और विश्वसनीय डाटा प्रदान करने की क्षमता में निहित है। या डाटा Pharmaceutical कंपनियों के लिए उनकी marketing और Sales Strategy, Product Positioning और विकास के क्षेत्रों में अवसरों की पहचान करने के बारे में बिल्कुल सटीक निर्णय प्रदान करता है।

यानी कि इस प्रोसेस के माध्यम से कंपनियां अपने दवाओं के मार्केटिंग के बारे में जान सकती हैं और अपनी कंपनियों के लिए सही निर्णय भी ले सकती है।


फार्मा के क्षेत्र में RCPA के क्या लाभ है ?

Pharmacutical कंपनियों के लिए Retail Chemist Prescription Audit के कई सारे लाभ हैं, जो कि इस प्रकार हैं :-

  • RCPA डाटा Pharmaceutical कंपनियों को यह पहचानने में मदद करता है, कि डॉ अपने मरीज को किस तरह की दवाइयों को Prescribe कर रहे हैं और कंपनियों के लिए क्षेत्र में क्या अवसर हो सकते हैं।
  • RCPA Audit कंपनियों को यह ट्रैक करने में मदद करता है, कि रिटेल मार्केट में उनके द्वारा बनाई जाने वाली कितनी दवाओं की बिक्री हो रही है और यदि दवाओं की बिक्री नहीं हो पा रही है, तो इसमें क्या सुधार किए जा सकते हैं।
  • RCPA डाटा कंपनियों को बाजार में दवाओं के प्रति रुझान पहचान करने और marketing और Sales Strategy को विकसित करने में भी मदद करता है। इसके माध्यम से कंपनियां यह पता कर सकती हैं, कि उनको अपनी दवाओं की मार्केटिंग किस तरह से करनी चाहिए।
  • RCPA डाटा कंपनियों को उन दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आता है, जिससे कंपनियों को यह पता चलता है, कि रोगियों रोगियों के जवानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कौन से उत्पाद विकसित किए जाने चाहिए।

RCPA Audit कैसे किया जाता है ?

RCPA Audit करने की प्रक्रिया में निम्न आचरण शामिल है :-

  1. ऑडिट करने के उद्देश्य निर्धारित करना

RCPA Audit करते समय सबसे पहला कदम रिसर्च का होता है जिसमें पैक की जाने वाली दवाइयां और रिसर्च में शामिल की जाने वाली फॉर्मेसियों के सैंपल साइज शामिल होते हैं।

  1. डाटा एकत्र करना

इसके अगले चरण में RCPA Question का उपयोग करके रिटेल फार्मेसी से डाटा एकत्र किया जाता है। इन प्रश्नों में दी गई दवाइयां, दवाइयां Prescribe करने वाले डॉक्टर और रोगी के बारे में जानकारियां शामिल होती हैं।

  1. Data Analaysis करना

अब एकत्र किए गए डाटा को Analysis किया जाता है और यह देखा जाता है कि दवाइयों का सेल्स कितना हुआ है और रिटेल मार्केट में सभी दवाइयों का परफॉर्मेंस क्या था। यानी कि यह दवाइयां कितने लोगों ने खरीदी है और कितने डॉक्टर्स ने किस तरह के पेशेंट को यह दवाइयां रिकमेंड की है।

  1. रिपोर्ट तैयार करना

अब इसके अगले चरण और अंतिम चरण में एक रिपोर्ट तैयार की जाती है जिसमें दवाइयों से संबंधित Insight, Recommdentions और विकास के संभावित अवसर शामिल किए जाते हैं। यानी कि यह देखा जाता है कि कौन सी दवाइयों में सुधार करने की जरूरत है कौन सी दवाइयां बाजार में अच्छी दिख रही है इत्यादि।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

इस article को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद हम आशा करते हैं, कि आपको हमारा द्वारा लिखा गया यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख  के मदद से जान चुके होंगे, कि RCPA का Full form क्या होता है और RCPA क्या है।

अगर आपको इस लेख में कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत होती है तो आप हमारे दिए गए comment box में जरूर मैसेज करें हम आपके समस्याओं का हल करने की कोशिश अवश्य करेंगे।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *