DLC Full Form In Hindi – DLC की फुल फॉर्म क्या होती है ?

DLC Full Form In Hindi :- आज के इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है। आपने DLC का नाम banking, automobile, expert, gaming, property, education, construction, medical और इत्यादि category में तो अवश्य सुना होगा।

मगर क्या आप को मालूम है, कि DLC का full form banking, automobile, expert, gaming, property, education, construction, medical और इत्यादि category में क्या होता है ।

अगर आप DLC के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं और DLC के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस article के साथ अंत तक बने रहे।

क्योंकि इस लेख में हमने DLC से जुड़ा हर एक जानकारी step by step कर के आपको बताने की कोशिश की है तो चलिए शुरू करते हैं, इस लेख को बिना देरी किए हुए।


DLC का फुल फॉर्म क्या होता है ? – DLC Full Form in Hindi

DLC का Full Form डाउनलोडेबल कॉन्टेंट ( Downloadable Content ) होता है। ऐसे तो इसके कई अन्य संदर्भ में भी अन्य Full Form होते हैं लेकिन DLC संक्षिप्त रूप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा गेमिंग में किया जाता है।

इसलिए DLC Full Form in gaming Downloadable Content होता है। सबसे पहले हम Downloadable Content के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद हम इसके अन्य Full Form के बारे में भी जानकारी प्राप्त करेंगे।


Downloadable Content क्या है ?

जैसा कि हमने जाना DLC का मतलब Downloadable Content होता है, जो कि Addtional Content को संदर्भित करता है, जिसे डाउनलोड किया जा सके और गेम एप्लीकेशन या मीडिया फाइल में जोड़ा जा सके।

DLC आमतौर पर नए करैक्टर, लेवल्स, हथियार और कुछ अन्य Content के रूप में आता है, जो users के अनुभव को गेम खेलते समय काफी ज्यादा बढ़ाता है।

अगर आप गेम में DLC खरीद लेते हैं, तो आपको नए नए हथियारों कैरेक्टर्स के पैक मिल जाते हैं जिसके माध्यम से आप गेम में ज्यादा बेहतर तरीके से खेल पाएंगे।


DLC कितने प्रकार के होते हैं ?

Downloadable Content मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते हैं :-

  1. Expansion Packs

आपको गेमिंग में Expansion Packs दिखता होगा जोकि रेगुलर मिलने वाले DLC से काफी ज्यादा हाई-फाई होते हैं। यह आपके गेम में काफी सारे नए Content जोड़ देते हैं जैसे नए चैंपियंस, नए एरिया, फीचर्स, इत्यादि।

  1. Season Passes

Season Passes users को डिस्काउंट प्राइस पर भविष्य में सभी तरह के DLC खरीदने की अनुमति प्रदान करता है। यानी कि अगर कोई सीजन पास खरीद लेता है तो वह गेमिंग में DLC को बहुत ही कम प्राइस पर खरीद सकेगा।

  1. Microtransaction

Microtransaction एक छोटे लेन-देन के रूप में कार्य करता है, जहां प्लेयर्स को कुछ Additional-in game item या Resources खरीद सकते हैं।


अन्य मीडिया में DLC का मतलब

अन्य मीडिया जैसे म्यूजिक मूवीस इत्यादि जगहों पर भी DLC का मतलब Downloadable Content होता है। लेकिन गेमिंग में जिस तरह Downloadable Content का अर्थ है नए रिसोर्सेज खरीदना उस तरह अन्य मीडिया चैनल पर इसका अर्थ भी अलग होता है।

अन्य मीडिया में Downloadable Content का अर्थ है किसी वीडियो फिल्मों या किताबों को डाउनलोड करना। आजकल सभी डिजिटल क्षेत्रों में लोकप्रिय हो रहे हैं।

यानी कि अगर आप अमेजॉन प्राइम से कोई मूवी या बुक डाउनलोड करते हैं तो उसे भी हम Downloadable Content ही कहेंगे।

म्यूजिक में DLC में अक्सर नए गाने या लिरिक्स शामिल होते हैं जिन्हें डाउनलोड किया जा सकता है और अपने म्यूजिक लाइब्रेरी में जोड़ा जा सकता है। जैसे हम स्पॉटिफाई से गाने डाउनलोड करके अपने प्लेलिस्ट में जोड़ सकते हैं तो वह भी एक Downloadable Content ही कहलाएगा।


अन्य क्षेत्रों में DLC Full Form In Hindi

गेमिंग और अन्य मीडिया क्षेत्रों में DLC के Full Form को जान लेने के पश्चात आइए अब हम Banking, Medical, Education इत्यादि क्षेत्रों में भी DLC के अर्थ को समझ लेते हैं।

DLC Full Form in Banking

दरअसल Banking के क्षेत्र में DLC के कई Full Form होते हैं जैसे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट फॉर पेंशनर (Digital Life Certificate for Pensionar), डॉक्यूमेंट्री लेटर ऑफ क्रेडिट (Documentry Letter of Credit), डोमेस्टिक लेटर ऑफ क्रेडिट (Domestic Letter of Credit)।

DLC Full Form in Medical

चिकित्सा के क्षेत्र में DLC का मतलब डिफरेंशियल ल्यूकोसाइट काउंट (Differential Leukocyte Count) होता है। यह एक प्रकार का ब्लड टेस्ट होता है जो ब्लड में उपस्थित विभिन्न प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाओं यानी White Blood Cells का मूल्यांकन करने के लिए किया जाता है।

White Blood Cells को ल्यूकोसाइट्स भी कहा जाता है, यह शरीर की immune System का एक अनिवार्य घटक होता है। और डिफरेंशिया ल्यूकोसाइट काउंट रक्त प्रवाह में विभिन्न प्रकार की श्वेत रक्त कोशिकाओं के प्रतिशत को मापता है।

यह टेस्ट White Blood Cells गिनती में और असामान्यताओं का पता लगा सकता है और संक्रमण, सूजन या ल्यूकेमिया जैसी विभिन्न बीमारियों के बारे में पहचान कर सकता है।

DLC Test नार्मल ब्लड टेस्ट की तरह ही होता है जिसमें मरीज के हाथ से रक्त का छोटा सा नमूना लिया जाता है और उसका Laboratory में विश्लेषण किया जाता है।

DLC Full Form in Education

शिक्षा के क्षेत्र में DLC का Full Form डिस्टेंस लर्निंग कोर्स (Distance Learning Course) होता है। जिसे हम हिंदी में दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रम कहते हैं। डिस्टेंस लर्निंग कोर्स शिक्षा का ही एक नया रूप है जो छात्राओं को दूर से ही घर बैठे कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति प्रदान करता है।

कोविड-19 बाद से डिस्टेंस लर्निंग कोर्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। इसके अंतर्गत छात्र कक्षा में शारीरिक रूप से उपस्थित होने की बजाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन डिस्कशन, ऑनलाइन फोरम या ईमेल जैसे टेक्नोलॉजी का उपयोग करके दुनिया में कहीं से भी कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं और सीख सकते हैं।

DLC Full Form in Construction

कंस्ट्रक्शन यानी निर्माण के क्षेत्र में DLC का Full Form ड्राई लीन कंक्रीट (Dry Lean Concrete) होता है। यह एक प्रकार का कंक्रीट का मिक्सचर होता है जो कम सीमेंट सामग्री और कुछ अन्य सामग्री रेत या पत्थर से बना होता है। इसमें रेत और पत्थर की मात्रा सीमेंट के अनुपात में अधिक होती है।

Dry Lean Concrete का उपयोग विभिन्न तरह के कंस्ट्रक्शन में किया जाता है जैसे – सड़को का निर्माण, नीव का निर्माण, जल निकासी कार्यों का निर्माण, इत्यादि।

DLC का मिश्रण डिजाइन आमतौर पर इंजीनियरों द्वारा प्रत्येक प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है। यह कम पानी से सीमेंट अनुपात से बना होता है, जिसके परिणाम स्वरुप यह एक सूखा मिश्रण होता है, जिसे संभाल कर रखना काफी आसान हो जाता है।

Dry Lean Concrete अन्य प्रकार के कंक्रीट मिक्सर की तुलना में कम खर्चीला होता है। इसके साथ ही यह एक स्थाई विकल्प है, क्योंकि यह कम सीमेंट का उपयोग करता है और उत्पादन के दौरान कम कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन पैदा करता है।

लेकिन DLC उन सभी project के लिए उपयुक्त नहीं होता है जहां Structural Strength की आवश्यकता होती है क्योंकि यह एक non-structural Material होता है।

DLC full form in automobile

DLC का full form automobile category में ( Diagnostic link connector / डायग्नोस्टिक लिंक कनेक्टर ) होता है। Diagnostic link connector automobile industry में उपयोग होने वाली एक तकनीकी शब्दावली है, जिसका उपयोग गाड़ी की डायग्नोस्टिक जांच और मरम्मत के लिए किया जाता है।

DLC कनेक्टर को गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जोड़ा जाता है ताकि इंजन लाइट, एबीएस, एयरबैग और अन्य संबंधित सिस्टम के error code जैसे चीज़ों को पढ़ा जा सके।

आप बेहतर तरह से जानते हैं कि गाड़ी में कितने अनेकों तरह के अलग-अलग पार्ट्स लगे होते हैं और उन सभी को manually check करना बहुत मुश्किल होता है।  और आजकल की गाड़ियां में बहुत ज्यादा automatic system और अन्य तरह के sensor आने लगे है। तो इन सभी का error का पता लगाने के लिए DLC यानी कि Diagnostic link connector का उपयोग किया जाता है।


[ Conclusion, निष्कर्ष ]

हमें पूरा विश्वास है, कि आप इस लेख DLC Full Form In Hindi को अंत तक पढ़ चुके होंगे और DLC से जुड़ा हर एक जानकारी प्राप्त कर चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे, कि DLC का full form banking, automobile, expert, gaming, property, education, construction, medical और इत्यादि category में क्या होता है ।

अगर इस लेख में आपको कहीं भी कोई भी चीज समझ में नहीं आती है या फिर किसी भी प्रकार का समस्या होता है, तो आप हमारे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं, हमारी टीम आपके कमेंट या फिर सवाल का जवाब जरुर देगी।


Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *