CL full form In Hindi – CL क्या होता है ?

CL full form :- Private sector या government sector मे एक employee को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत छुट्टी लेने का प्रावधान है। इसके अंतर्गत EL, ML, CL इत्यादि अवकाश बनते है और जॉब करने वाला व्यक्ति इनसे अच्छी तरह से वाकिफ होते है। पर कुछ लोग ऐसे भी है जो इसके बारे में नहीं जानते और सच करते है कि CL full form क्या है ?

यदि आप भी CL full form जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। तो आज इस लेख के माध्यम से हम CL full form के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करेंगे और ये भी जानेंगे की CL के क्या नियम होते हैं।


CL क्या होता है ? – CL full form In Hindi

CL का full form ” Casual leave ” होता है। इसे हिंदी में “आकस्मिक अवकाश”  कहते हैं। Casual leave भारत में श्रमिकों को नियोक्ता के द्वारा दिए जाने वाला छुट्टी का एक प्रकार होता है।

जैसा कि इसके नाम से भी स्पष्ट हो जाता है कि यह अवकाश ऐसी स्थिति या ऐसी घटना के दौरान किया जाता है जो आकस्मिक हो गई हो अर्थात जो बिना किसी योजना के या संयोग के घटित हुई हो।

यदि आपको अचानक से छुट्टी लेना पड़ जाए, जिसके लिए आप का कोई भी पहले से प्लान नहीं होता है, तो इसके लिए आप casual leave ले सकते हैं।

आकस्मिक छुट्टी paid होती है अर्थात् employee को इस छुट्टी का भुगतान किया जाता है। Casual leave सबसे अधिक ली जाने वाली leave है और कंपनी के casual leave नियमों के अनुसार इस छुटी का लाभ उठाया जा सकता है।

भारत में कंपनियों के द्वारा अपने employee को अलग-अलग प्रकार के अवकाश प्रदान किए जाते हैं, जैसे :-

आकस्मिक अवकाश (Casual leave)

बीमार अवकाश (sick leave)

पितृत्व अवकाश (paternity leave)

मातृत्व अवकाश ( maternity leave)

चिकित्सा अवकाश (medical leave) आदि।

Casual leave को और earned leave या sick leave के साथ नहीं जोड़ा जाता है।


CL लेने के नियम

  • कंपनी में आधे दिन से 3 दिन तक CL हो सकती है

सामान्य तौर पर कंपनियों मैं 1 महीने में आधे दिन से लेकर maximum 3 दिन की casual leave मिलती है। इससे अधिक company मे CL नही मिलती।

अधिक छुट्टियों की जरूरत होने पर विशेषाधिकार छुट्टी या अर्जित अवकाश का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप एक साथ 3 दिन का आकस्मिक अवकाश ले रहे हैं तो उसके लिए आपको संस्थान से पहले approval लेनी होती है।

  • दुकान कर्मचारियों को maximum 6 दिन का आकस्मिक अवकाश मिल सकता है

यदि आप किसी स्टोर पर या दुकान पर काम करते हैं तो आप महीने में अधिकतम से 6 कैजुअल लीव लेने के हकदार होते हैं, परंतु यह नियम तभी लागू होगा यदि वह संस्थान या दुकान shops and establishment के तहत registered हो।

  • बचे हुए आकस्मिक अवकाश को अगले साल नहीं लिया जा सकता

यदि किसी साल आप का आकस्मिक अवकाश बची हुई है और आप उन्हें नहीं ले पाते हैं, तो वह carry over नहीं होती अर्थात उन्हें आप अगले साल नहीं ले सकते। बिना इस्तेमाल किया हुए आकस्मिक अवकाश उसी साल समाप्त हो जाता है।

  • बची हुई casual leave के बदले पैसा नहीं मिलता

कुछ अवकाश ऐसे होते हैं यदि वह बच जाए तो उसके बदले में आपको पैसा मिलता है, परंतु कैजुअल लीव में ऐसा नहीं होता। यदि casual leave छूट जाए, तो इसके बदले में आपको किसी भी प्रकार का मुआवजा या पैसा नहीं मिलता।

  • बीच में नौकरी शुरू करने पर साल के बाकी समय के अनुसार CL मिलती है

ऐसे कर्मचारी जो साल के बीच में जॉब शुरू करते हैं या छोड़ते हैं तो उन्हें casual leave कुल काम के दिनों के अनुपात के अनुसार मिलती है। उदाहरण के लिए यदि किसी एंप्लॉय ने 1 जुलाई को नई कंपनी ज्वाइन की है तो उसे बचे हुए आधे साल के लिए आधी संख्या में casual leave लेने का अधिकार होगा।


Other CL full form

TermFull formCategory
CLClassical logicComputer hardware
CLControlled loadComputer hardware
CLCapabilities selectComputer and networking
CLCut levelMaths
CLConfidence levelMaths
CLCentre lineMaths
CLConfidence limitMaths
CLContact lineMilitary and defence
CLContemporary luxuryReal estate
CLCombat loadMilitary and defence
CLCombat levelMilitary and defence
CLChilleCountry name
CLCommon list liftSoftwares
CLCode levelSoftware
CLCompile and linkSoftware
CLCommon list language source code filesFile type
CLCathodoluminescenceElectronics
CLCurrent lookElectronics
CLCraigslistWeb technology

इसके अलावा accounts and Finance मे CL का use cash latency और current liabilities के लिए किया जाता है। space science मे Centre line, closed loop, control logic, commonality list, coefficient of lift के लिए करते हैं।

कुछ uncategorized मे CL का use Career Launcher, compulsory license, Champion League, cyberspace Limited, country liquor, child line, chlorine etc के लिए किया जाता है।


निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको CL full form के बारे में आसान व सरल शब्दों में विस्तृत रूप से जानकारी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि अब आपको casual leave के बारे में अच्छी तरह जानकारी मिल गई होगी।

यदि यह लेख आपको पसंद आया है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


FAQ’S :- 

Q1. CL का full form क्या होता है ?

Ans. Casual leave

Q2. casual leave कब ले सकते है ?

Ans. किसी भी आकस्मिक स्थिति में

Q3. एक कंपनी कितने CL ऑफर करती है ?

Ans. यह आधे दिन से लेकर अधिकतम 3 दिन हो सकती है।

Q4. क्या इस साल की बची हुई CL अगले साल ले सकते हैं ?

Ans. नही

Q5. क्या CL लेने पर salary deduct होती है ?

Ans. नही

Read Also :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *