RPF Full Form | RPF क्या है और RPF में कैसे भर्ती होखे?

RPF Full Form :- दोस्तों आप ने अलग-अलग जगहों पर RPF, CRPF जैसे अन्य जवानों को तो तैनात अवश्य देखा होगा। मगर क्या आप जानते हैं कि RPF का फुल फॉर्म क्या होता है और RPF में भर्ती कैसे हुआ जाता है और RPF को कितना सैलरी दिया जाता है।

अगर आपका जवाब ना है और आप RPF के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहें। क्योंकि इस लेख में हम RPF से जुड़ा हर एक जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।


RPF Full Form | RPF का फुल फॉर्म क्या होता है?

RPF का Full Form (Railway Protection Force) रेलवे प्रोटेकशन फाॅर्स होता है। RPF को हिंदी में ” रेलवे सुरक्षा बल ” के नाम से जाना जाता है।


RPF क्या है ? | What is RPF in hindi

जिस प्रकार से CRPF, ITPB होता है ठीक उसी प्रकार से RPF होता है, मगर RPF के जवान बॉर्डर पर लड़ने नही जाते है। RPF भारतीय रेलवे विभाग में रेलवे सुरक्षा बल के तहत काम करते है। RPF को सुरक्षा बल अधिनियम के तहत सन 1957 में स्थापित किया गया था।

RPF के जवानो का मुख्य काम होता है, भारतीए रेलवे के सभी संपत्ति और ट्रेन में सफर कर रहे सभी यात्रियों की सुरक्षा करना। भारतीय रेलवे विभाग के द्वारा RPF को बहुत से अलग अलग पदो के हिसाब से विभाजित किया गया है, जिसके तहत कांस्टेबल , सब इन्स्पेक्टर और आदि।

RPF के अंतर्गत आने वाले सभी पदों पर भर्ती के लिए समय दर समय रेलवे विभाग द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है और उस वैकेंसी का एग्जाम लिया जाता है और युवकों को उस पद पर भर्ती किया जाता है।


RPF कैसे जॉइन करे? | How To Join RPF in hindi

अगर आप RPF में Join होना चाहते हैं तो नीचे में दिए गए सभी steps को ध्यान से पढ़ें और समझे।

  • RPF में ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले Exam देना होता है उसके लिए वैकेंसी निकलती है।
  • RPF Vacancy निकलने के बाद सबसे पहले आप Registration Form भर दे।
  • Registration Form भरने के बाद exam date निकलने जाने के बाद उसका Exam दे।
  • EXAM में pass हो जाने के बाद आपसे फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए बुलाया जाता है।
  • इस सभी परीक्षाओं को सफलता पूर्वक पास करने बाद आपको अंत में document verification के लिए बुलाया जाता है।

और इन सभी के बाद आपका selection RPF में हो जाता है।


आरपीएफ के लिए आवश्यक योग्यता क्या है? | RPF Eligibility Criteria

  • Age Limit – 18 से 25
  • Male Hight Limit – 165 CM
  • Female Hight Limit – 157 CM
  • Weight  –  50kg
  • Education – 10th, graduation degree

RPF Full Form

Short FormFull Form
RPFRwandan Patriotic Front
RPFRehabilitation Project Force
RPFRegistered Professional Forester
RPFRaspberry Pi Foundation
RPFRenal Plasma Flow
RPFRaspberry Pi Foundation
RPFReverse Path Forwarding
RPFRaster Product Format
RPFRegulation of Pathogenicity Factors

RPF Full Form


[Conclusion]

दोस्तों हमें पूरा उम्मीद है कि आप हमारे इस लेख को ध्यान से पूरे अंत तक पढ़ चुके होंगे और इस लेख के माध्यम से आपको पता चल चुका होगा कि RPF का फुल फॉर्म क्या होता है और RPF क्या होता है और RPF का मतलब रिचार्ज में क्या होता है।


Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *