UPPCL Full Form In Hindi – UPPCL का फुल फॉर्म क्या है ?

UPPCL Full Form In Hindi :- हर देश या राज्य की व्यवस्था को सही ढंग से चलाने के लिए सरकार ने अलग-अलग विभाग बनाए हैं। इसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में भी अलग-अलग कार्य के लिए अलग-अलग विभाग मौजूद है।

आज इस लेख में हम उन्हीं विभागों में से एक विभाग UPPCL के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। क्या आप जानते हैं, कि UPPCL full form In Hindi क्या होता है ?

यदि नही, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि आज इस लेख के माध्यम से हम UPPCL full form In Hindi के बारे में जानने वाले है।


UPPCL  की फुल फॉर्म क्या है ? – UPPCL full form In Hindi

UPPCL की full form ” Uttar Pradesh Power corporation Limited”  है। यह भारत के राज्य उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण और संचरण का काम करने वाली कंपनी है।

U – Utter

P – Pradesh

P – Power

C – Corporation

L – Limited


UPPCL क्या है ?

UPPCL का फुल फॉर्म उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड होता है, जिस प्रकार से हर राज्य का अपना एक बिजली बोर्ड विभाग होता है उसी प्रकार से यह भारत के राज्य उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी संचरण और वितरण डिपार्टमेंट है।

इसकी स्थापना 1999 मे हुई थी। इसके अध्यक्ष श्री आलोक कुमार है। इसका headquarter लखनऊ मे स्थित है। इसकी official website www.upenergy.in/uppcl/en है।


UPPCL के क्या कार्य है ?

किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए वहां पर अलग अलग विभाग बनाए जाते हैं भारत के हर राज्य में अलग-अलग विभाग बने हैं।

इसी प्रकार के लिए जितने भी हैं जिसे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कहां जाता है यहां पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली का संचरण और वितरण करने का कार्य करती है। उत्तर प्रदेश के शहर से लेकर छोटे-छोटे गांव तक बिजली से संबंधित कार्य के लिए जिम्मेदार है।


UPPCL का new  connection कैसे ले सकते हैं ?

यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और आप अपने घर या दुकान इत्यादि अर्थात किसी भी नई जगह पर बिजली का कनेक्शन लगवाना चाहते हैं, तो उसके लिए घर बैठे बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन नए कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। New connection पाने के लिए आपके पास  आधार कार्ड , पैन कार्ड, पहचान पत्र , मोबाइल नंबर , email id का होना जरूरी है।

बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए सबसे पहले upenergy.in वेबसाइट पर जाएं। ब्राउज़र के द्वारा इस वेबसाइट को ओपन करें। यहां पर आपको consumer corner में सभी सेवाएं दिख रही होंगी।

इसमें से connection service पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको new connection का option नजर आ रहा होगा। इस ऑप्शन पर click करके आप अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप अपना bill check करना चाहते है तो भी आप upenergy.in की website पर consumer corner मे जाकर my connection view bill पर click कर दे। आपके सामने आपका bill show हो जाएगा।


UPPCL के अन्य management

कुशल प्रबंधन और संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा अन्य शाखाएं की पुनर्गठित की गई है, जो निम्न है :-

  • दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
  • कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी
  • लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई
  • एडमिनिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश पावर
  • ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड

UPPCL के बिजली पूर्ति सहायक केंद्र

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश राज्य की सरकार के स्वामित्व वाली बिजली जनरेटर अर्थात उत्तर प्रदेश जल विद्युत निगम लिमिटेड व उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम, से बिजली खरीदती है।

बिजली आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच बिजली खरीद समझौते हुए हैं। केंद्र सरकार के अधीन बिजली जनरेटर अर्थात HDC लिमिटेड, NTPC लिमिटेड और   स्वतंत्र विद्युत उत्पादक IPP से बिजली खरीदकर विद्युत की पूर्ति की जाती है।


UPPCL मे नौकरी कैसे प्राप्त करे ?

UPPCL मे अलग-अलग पदों के लिए समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है। इसके लिए आप उत्तर प्रदेश विद्युत बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे।

UPPCL मे नौकरी पाने के लिए आप कम से कम 10 वीं कक्षा पास होने चाहिए। इसके ऊपर यदि आपके पास कोई भी डिग्री है तो आप उसी अनुसार higher पद के लिए भी योग्य होते हैं। इसमें आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल है।


निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने UPPCL full form In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है। साथ ही इससे जुड़ी हुई जरूरी जानकारी से भी आपको अवगत करवाने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि आप के लिए यह लेख मददगार साबित होगा।

यदि इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या फिर हमें किसी भी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं, तो हमें कमेंट section में कमेंट करके जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।


FAQ’S :-

Q1. क्या UPPCL निजी है ?

Ans. UPPCL निजी नही है। यह उत्तर प्रदेश की सरकार का उपक्रम है।

Q2. मुझे UPPCL मे नौकरी कैसे मिलेगी ?

Ans. UPPCL के लिए सबसे सामान्य योग्यताएं 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक डिग्री और स्नातकोत्तर डिग्री है। 
यदि उम्मीदवार उपरोक्त में से कोई भी डिग्री रखते हैं तो वे इस UPPCL वेबसाइट का अनुसरण करके आसानी से उत्तर प्रदेश 
पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में नौकरी करने का अवसर पा सकते हैं।

Q3. UPPCL JE की पात्रता क्या है ?

Ans. इसकी परीक्षा के लिए 18 से 40 वर्ष के उम्मीदवार उपस्थित हो सकते है।

Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *