LMK full form in Chat – Chat मे LMK की full form क्या होती है ?

LMK full form in chat :- आज कल लोग समय बचाने के लिए और typing से बचने के लिए बहुत सारे texts के लिए abbreviation का यूज करते हैं और उन्हीं में से एक LMK भी है, परंतु अगर आपको LMK का अर्थ नहीं पता है, तो यह आपको awkward और confusing करने वाला हो सकता है।

In fact, बहुत से लोग गूगल से पूछ भी रहे हैं, कि LMK full form in chat और what is LMK in texting क्या है ?

इसीलिए आज हम इस लेख के माध्यम से हम LMK full form in chat के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे। उम्मीद है, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी LMK full form जान जाएंगे और इसका आसानी से use कर पाएंगे।


Chat मे LMK की full form क्या होती है ? ( LMK full form in hindi )

Chat मे LMK की full form  ” Let Me Know” होता है।

LMK मे,

L – let

M – me

K – know


LMK का क्या मतलब होता है ?

LMK का मतलब let me know होता है। Let me know का हिंदी में अर्थ “मुझे बता दीजियेगा” होता है। LMK text  मैसेज और ईमेल में उपयोग किए जाने वाले सबसे कॉमन abbreviation में से एक है जोकि ” मुझे बताएं ” के लिए प्रयोग किया जाता है।

यदि आप LMK का प्रयोग कर रहे हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आप इसे अपनी बातचीत के दौरान बड़े अक्षरों में ही लिखें। आप इसे formal और informal दोनों ही प्रकार की बातचीत के दौरान प्रयोग कर सकते हैं।


LKM का use कब किया जाता है ?

लोग अक्सर LMK का उपयोग अपने संदेशों को कम असभ्य या अचानक और अधिक दोस्ताना या अनौपचारिक लगने के लिए करते हैं।

LMK का उपयोग  formal और informal दोनों प्रकार की बातचीत में किया जा सकता है। यह अधिकतर रोजमर्रा की बातचीत के दौरान अधिक यूज़ किया जाता है – जैसे चैटिंग या टेक्स्ट मैसेज भेजने के दौरान इसका use किया जाता है।

आप इसका उपयोग किसी से प्रश्न पूछने के लिए भी कर सकते हैं और उनसे अपेक्षा कर सकते हैं कि वे जितना जल्दी हो सके या जब भी वे आपको आवश्यक जानकारी देने के लिए तैयार हो, तो उत्तर दे दें।

ऐसा इसलिए है, क्योंकि आप इसका उपयोग चैटिंग, ईमेल या s.m.s. संदेश भेजने के लिए करते हैं। दूसरा व्यक्ति ऑफलाइन हो सकता है या तुरंत प्रतिक्रिया देने में असमर्थ हो सकता है। इसीलिए हम उसे LMK कह सकते हैं कि जब भी वह फ्री हो तो हमें रिप्लाई कर दें।


LMK के उदाहरण

  • LMK if you are available for more work.

मुझे बताएं यदि आप अधिक काम करने के लिए मौजूद होंगे।

  • Good luck with your exam and LMK how it goes.

तुम्हारी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं मुझे बताइएगा की एग्जाम कैसा रहा.

  • Here is the original draft version.

LMK what you think of it.

यह मूल मसौदा संस्करण है। मुझे बताएं कि आप इसके बारे में क्या सोचते हैं।


LMK का text, snapchat और instagram पर meaning

जैसा कि हमने ऊपर के लेख में जाना कि chat में LMK का अर्थ let me know होता है जिस का हिंदी अर्थ मुझे बताएं होता है, परंतु आपके मन में यह जरूर सवाल आता होगा, कि क्या snapchat और इंस्टाग्राम पर भी इसका meaning same होता है?

जी हां, snapchat और इंस्टाग्राम पर LMK का अर्थ let me know अर्थात मुझे बताये ही होता है। इसे formal और informal दोनों तरह से यूज किया जा सकता है।


LMK पर respond कैसे करे ?

अब आप LMK की full form जान चुके हैं कि यह let me know होता है। अब बात आती है कि LMK का chat पर respond कैसे करे ?

यदि आपसे chat मे कोई LMK कहता है, तो उसका जबाब कैसे दे ? LMK के जबाब मे आप I will कह सकते हैं। यदि आप उसी समय reply करने मे comfortable है तो साथ ही reply कर सकते हैं।

Etiquette के अनुसार आप सामने वाले के द्वारा requested information के साथ जल्दी से जल्दी जबाब देने की कोशिश करे।


निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज इस लेख में हमने आपको LMK full form in chat के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हमें उम्मीद है, कि अब आप आगे से LMK का अर्थ आसानी से समझ कर, उसके लिए सामने वाले को respond दे पाएंगे।

जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। यदि इस लेख से जुड़ा हुआ कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर किसी अन्य topic पर जानकारी चाहते हैं, तो हमें comment करके जरूर बताएं।


FAQ’S:-

Q1. LMK full form in chat क्या होती है ?

Ans. Let me know

Q2. LMK का हिंदी अर्थ क्या होता है ?

Ans. LMK का full form let me know होता है, जिसका हिंदी में अर्थ मुझे बताये या मुझे बता दीजियेगा होता है।

Q3. Snapchat और instagram पर LMK का क्या full form होता है ?

Ans. Snapchat और instagram पर LKM full form Let me know ही होता है।

Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *