What Is the full form of WMK ? – WMK Full Form

WMK full form :- दोस्तों, आपने इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि पर प्रचलित #wmk 🙏 के बारे मे या फिर कुछ documents पर background में लगे logo के बारे में जरूर देखा या सुना होगा। आप मे से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो WMK full form के बारे में जानते होंगे। परंतु बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जो wmk full form के बारे मे नही जानते होंगे।

इसलिए आज के इस लेख में हम WMK full form के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे इसके अलावा हम अलग अलग विभाग में इस्तेमाल किए जाने वाले WMK full form के बारे में भी जानेंगे।


WMK की फुल फॉर्म क्या होती है ? ( WMK full form )

WMK का full form watermark होता है। Watermark design के लिए प्रयोग किया जाता है। साथ ही आपके document या image की चोरी होने से भी watermark बचाता है।


Watermark क्या होता है ?

Watermark किसी डॉक्यूमेंट के background में मौजूद एक text, logo, stamp या signature होता है, जिसका इस्तेमाल publisher अपने कॉपीराइट को दर्शाने के लिए करते हैं।

Watermark डॉक्यूमेंट को किसी भी रूप में इस्तेमाल करने का अधिकार केवल publisher के पास ही होता है। अगर कोई अन्य व्यक्ति बिना पब्लिशर की अनुमति के watermark लगे डॉक्यूमेंट को use करता है तो प्रकाशक के पास उस पर कानूनी कार्रवाई करने का right होता है।

साधारण शब्दों में कहे तो, वाटर मार्क किसी भी document में एक संदेश के रूप में काम करता है जो बताता है कि यह document स्वतंत्र रूप से उपयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं है।

Watermark आपको डॉक्यूमेंट के background में हल्के कलर में दिखाई देता है। कभी-कभी यह document के ऊपर भी लिखा होता है। Watermark के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी document या इमेज को copy होने से बचा सकता है।


Watermark क्यों जरूरी है ?

Watermark क्यों जरूरी है, इसे एक उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते है। मान लीजिये, आपने अपनी कोई आकर्षक फोटो click की है और इसे बिना water mark लगाए सोशल मीडिया पर पब्लिश कर दिया है।

अब बहुत लोगों को आपके द्वारा खींची गई फोटो पसंद आई है और वह अपने content में आपके द्वारा खींची गई फोटो का use करने लगे हैं अर्थात वह इस फोटो को अन्य लोगो को बेच रहे हैं।

यहां पर मेहनत तो सारी आपकी है लेकिन उसका फायदा कोई अन्य उठा रहा है। तो इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए आपके द्वारा पोस्ट किए गए document या इमेज इत्यादि में watermark का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।


#WMK social media पर क्या है ?

आईये विस्तार से जाने की social media पर #wmk 🙏 क्या होता है:-

  • Instagram पर WMK 🙏 की full form

दोस्तों, वर्तमान समय में भारत में social media इंस्टाग्राम पर #wmk नाम का hashtag काफी प्रचलित हो रहा है। लोग अपनी हर पोस्टर image में #wmk hashtag का काफी उपयोग कर रहे हैं, परंतु सभी सोशल मीडिया user इसका अर्थ नहीं जानते, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर #wmk का अर्थ “वाहेगुरू मेहर करे” होता है। यह hashtag पंजाब राज्य के लोगों के द्वारा सबसे अधिक use किया जाता है।

W – Waheguru

M – Mehar

K – kare

  • Facebook और whatsapp पर WMK 🙏की full form

इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी wmk का अर्थ “वाहेगुरु मेहर करें” होता है। फेसबुक और व्हाट्सएप पर instagram की तरह ही लोग #wmk का प्रयोग अरदास के रूप करते है। वाहेगुरू मेहर करे का शॉर्ट फॉर्म wmk है। यह अधिकतर पंजाबी के द्वारा use किया जाता है


WMK के अन्य full form

CategoryFull formShort form
HardwareWireless multimedia keyboardWMK
GurudwaraWaheguru mehar kareWMK
Accounts and financeWatermarkWMK
   

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के लेख में आपने wmk full form के बारे में जाना है। हमने इस लेख कि जरिए आपको अत्यधिक use किये जाने वाले hashtag #wmk से भी अवगत करवाया है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों और अन्य जानकारों के साथ जरूर share करें।

यदि आप किसी विशेष विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसके लिए भी आप हमें नीचे comment box में लिखकर बता सकते हैं। यदि इस लेख से संबंधित आप कोई question हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते है, तो हमें नीचे comment section में लिखकर पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नों के जल्द से जल्द reply करने की कोशिश करेंगे।


FAQ’S:-

Q1. डब्ल्यूएमके से आप क्या समझते हैं ?

Ans. डब्ल्यूएमके watermark होता है, जो किसी कागज पर अंकित एक विशिष्ट चिन्ह होता है। यदि कागज को रोशनी 
के सामने रखा जाए, तो यह साफ दिखाई देता है।

Q2. WMK की full form क्या है ?

Ans. Watermark

Q3. WMK full form in punjab क्या है ?

Ans. Waheguru mehar kare

Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *