PI Full Form – What Is The Full Form Of PI ?

PI full form :- दोस्तों banking, police departments, accounts and finance, science, physics इत्यादि के अलावा बहुत सारे अन्य departments भी है जहाँ पर PI short form के तौर पर प्रयोग किया जाता है। क्या आप इनमें से किसी भी department की PI full form जानते हैं !

यदि नही, तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख मे आप अलग अलग departments मे use किए जाने वाली PI full form के बारे में जानेंगे।


PI की फुल फॉर्म क्या है ? ( PI full form )

सबसे commonly use की जाने वाली PI की full form पुलिस विभाग से संबंधित होती है। Police department मे PI की full form “police inspector” होता है। PI मुख्यत: पुलिस इंस्पेक्टर (PI) के लिए प्रयोग किया जाता है।

P – Police

I – Inspector


Police inspector कौन होता है ?

भारत में पुलिस इंस्पेक्टर एक पुलिस स्टेशन का incharge होता है और एक high command officer होता है। भारत के एक पुलिस स्टेशन मे एक कॉन्स्टेबल, एक हेड कांस्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर होता है।

पुलिस इंस्पेक्टर का पद sub inspector से बड़ा होता है और सब इंस्पेक्टर का पद असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) से बड़ा होता है। पुलिस इंस्पेक्टर की designation की उसकी वर्दी के द्वारा पहचानी जा सकती है। उसके कंधो पर लाल और नीली पटियों के साथ तीन सितारे लगे होते हैं।


Police inspector का क्या काम होता है ?

पुलिस इंस्पेक्टर की जॉब का main role अपराधियों को अपराध करने से रोकना है तथा यदि किसी क्षेत्र में अपराध हुआ है तो उस अपराध की जांच करके अपराधियों को सजा दिलाना उनका मुख्य काम है। पुलिस इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को उत्तम बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।

दोस्तों, यदि हमारे इलाके या मोहल्ले में कभी कोई किसी प्रकार की हिंसा होती है तो उसकी जांच पड़ताल करना पुलिस इंस्पेक्टर का काम होता है। सही तरीके से छानबीन करके पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों का पता लगाते हैं और उन्हें न्यायालय में पेश करते हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर का काम पूरी ईमानदारी से लोगों की सेवा करना तथा उन्हें न्याय दिलाना होता है। पुलिस बल को भारत के हर राज्य में इसीलिए तैनात किया जाता है ताकि लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके और कानून व्यवस्था की देखरेख में पुलिस ऑफिसर का बहुत बड़ा योगदान रहा है।


Police inspector कैसे बनते है ?

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए निम्न पात्रताओं का होना आवश्यक होता है :-

  • पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आवेदन कर्ता की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिक से अधिक आयु 57 वर्ष होनी चाहिए।
  • वह भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • कम से कम 12 वी कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • पुरुषों की लंबाई 160 सेंटीमीटर और महिलाओं की लंबाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • अभ्यार्थियों की छाती बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर और फुला कर 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • इसके बाद ground test और फिर written test pass करने के बाद आप PI बनने के योग्य हो जाते हैं।

PI की अन्य full form

पुलिस विभाग के अलावा और भी ऐसे बहुत सारे विभाग है जहां पर भी pi को शॉर्ट फॉर्म के तौर पर प्रयोग किया जाता है। आइए उनके बारे में भी जाने।

Sector/ categoryFull formShort form
SoftwaresProgramming interfacePI
GeneralPersonal interviewPI
Indian railway stationPADALIPI
ChemistryPhosphate ionPI
ElectronicsProportional integralPI
 ElectronicsPulse inductionPI
BankingPanel interestPI
Accounts and FinancePrepaid interestPI
Accounts and FinancePayment instrumentPI
Accounts and FinancePre InvoicePI
Space sciencePayload InterrogatorPI
Space sciencePen and ink document datePI
Space sciencePreliminary investigationPI
Space scienceProcurement itemPI
Space scienceProgram introductionPI
Space sciencePrincipal investigatorPI
Job titlePhysician investigatorPI
Job titleProperty inspectorPI
Job titleParanormal investigatorPI
Job titlePure integrityPI
Job titlePrivate investigatorPI
Job titlePrimary investigatorPI
Job titlePrincipal investigatorPI
Job titlePool instructorPI
Job titleProgram integratorPI
Job titlePosition independentPI
Job titlePolitical informantPI
Job titleProblem investigatorPI
Country specificPiauiPI
Computer assembly languageProcessing instructionPI
Computer assembly languagePages inPI
Measurement unitPyramid inchPI
Physics relatedPolarization indexPI
Physics relatedPanning ionizationPI
Physics relatedPerimeter institute for theoretical physicsPI
Stock ExchangePerformance indicatorPI
Stock ExchangePortfolio investmentPI
Military and defensePilipino insurrectoPI
Military and defencePoint of impactPI
Military and defenceProbability of incapacitationPI
Military and defenceProcedural itemPI
Military and defencePurposeful interferencePI
Military and defenceProduct improvementPI
NetworkingPath identifierPI
NetworkingPresence informationPI
NetworkingProtocol interpreterPI
Computer hardwarePacket interfacePI
Computer hardwareParity innerPI
Computer hardwarePlatform independentPI
Computer hardwareProcessor interfacePI
MathsPareto improvedPI
MathsValue of 3.1415926535Pi
Medicine and drugsProtease inhibitorsPI
LaboratoryPlaque indexPI
Architecture and constructionPlasticity indexPI
WebsitesPost  intelligencerPI
PoliticsIstiqlal partyPI
News and mediaPost intelligencerPI
Cyber and securityPersonal informationPI
General businessPerformance indexPI
PhysiologyPersonal injuryPI
EducationalProgram improvementPI
US governmentPublic informationPI
PlasticPolyamidePI

निष्कर्ष :-

दोस्तों, आज के लेख में अपने PI full form के बारे में जाना है। हमने इस लेख कि जरिए आपको 50 से भी अधिक pi full form से अवगत करवाया है। हमें उम्मीद है, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और अन्य जानकारों के साथ जरूर साझा करें।

यदि इस लेख से संबंधित आप कोई प्रश्न हम से पूछना चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते है, तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नों का और आपके द्वारा दिए गए सुझाव के प्रति जल्द से जल्द reply करने की कोशिश करेंगे।

यदि आप किसी विशेष विषय पर जानकारी चाहते हैं, तो उसके लिए भी आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।


FAQ’S :-

Q1. डब्ल्यूसीक्यु मे pi का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans. पुलिस इंस्पेक्टर

Q2. व्यवसाय में PI का क्या अर्थ है ?

Ans.  व्यवसाय में PI का अर्थ Profitability index ( लाभप्रदता सूचकांक ) होता है।

Q3. इंटरव्यू में pi क्या है ?

Ans. इंटरव्यू में PI Personal interview होता है।

Also Read :- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *